मुंबई:
महाराष्ट्र के अमरावती में घर में ही चोरी का आरोप झेल रही एक पुलिस वाले की पत्नी को उसकी सास द्वारा अपनी सच्चाई साबित करने के लिए ज़हर पीने पर मजबूर किया गया, और अब महिला की मौत के बाद उसकी बेटी ने ही अपनी दादी को गिरफ्तार करवा दिया है।
मामला अमरावती के यशोदा नगर इलाके का है। फ्रेज़पुरा पुलिस के मुताबिक पुलिस सिपाही महेंद्र यवतीकर और भारती का विवाह वर्ष 1999 में हुआ था। बताया जाता है कि भारती के रिश्ते अपनी सास से कभी अच्छे नहीं रहे, और दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था।
सोमवार (25 जुलाई) को मामला हद से बाहर चला गया, जब उनके घर से 10,000 रुपये चोरी चले गए। सास पुष्पा ने भारती पर ही चोरी का इल्ज़ाम लगाया, और भारती के इल्ज़ाम से इंकार करने पर सास ने उसके हाथ में ज़हर की शीशी थमा दी, और कहा कि उसे खुद को निर्दोष साबित करने के लिए उसे पीना होगा।
बताया जाता है कि सास पुष्पा ने कहा कि अगर भारती निर्दोष है, तो ज़हर पीने के बाद भी उसे कुछ नहीं होगा। इसके बाद ताव में आकर भारती ने ज़हर पी लिया, और थोड़ी देर में उसकी मृत्यु हो गई।
मामले की जानकारी पुलिस को भारती की बेटी ने दी, जिसके बाद पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला अमरावती के यशोदा नगर इलाके का है। फ्रेज़पुरा पुलिस के मुताबिक पुलिस सिपाही महेंद्र यवतीकर और भारती का विवाह वर्ष 1999 में हुआ था। बताया जाता है कि भारती के रिश्ते अपनी सास से कभी अच्छे नहीं रहे, और दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था।
सोमवार (25 जुलाई) को मामला हद से बाहर चला गया, जब उनके घर से 10,000 रुपये चोरी चले गए। सास पुष्पा ने भारती पर ही चोरी का इल्ज़ाम लगाया, और भारती के इल्ज़ाम से इंकार करने पर सास ने उसके हाथ में ज़हर की शीशी थमा दी, और कहा कि उसे खुद को निर्दोष साबित करने के लिए उसे पीना होगा।
बताया जाता है कि सास पुष्पा ने कहा कि अगर भारती निर्दोष है, तो ज़हर पीने के बाद भी उसे कुछ नहीं होगा। इसके बाद ताव में आकर भारती ने ज़हर पी लिया, और थोड़ी देर में उसकी मृत्यु हो गई।
मामले की जानकारी पुलिस को भारती की बेटी ने दी, जिसके बाद पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमरावती, महाराष्ट्र, चोरी का आरोप, सास गिरफ्तार, बहू को ज़हर पिलाया, Amrawati, Maharashtra, Accused Of Stealing, Mother-in-law Arrested, Daughter-in-law Forced To Drink Poison