विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2021

तृणमूल कांग्रेस सॉलीसिटर जनरल को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिलेगी

तृणमूल नेताओं ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल नारदा मामले में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में सीबीआई की ओर से पेश हो रहे हैं तथा वह सारदा चिटफंट घोटाले में जांच एजेंसी को सलाह भी दे रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस सॉलीसिटर जनरल को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिलेगी
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के उपनेता सुखेंदु शेखर रॉय (फाइल फोटो)
कोलकाता:

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ ‘बैठक' को लेकर सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता को हटाने की अपनी मांग तेज करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगी. राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के उपनेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि पार्टी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राष्ट्रपति से मिलेगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने माननीय राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है और उन्होंने हमें सोमवार को मिलने का समय दिया है. हम सॉलीसिटर जनरल को हटाने के वास्ते दबाव बनाने के लिए उनसे मिलेंगे.''

शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात को लेकर तृणमूल की एसजी मेहता को हटाने की मांग, भाजपा का इनकार

तृणमूल सासंदों --डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि मेहता के निवास पर उनकी अधिकारी से भेंट से ‘‘अनीति की बू'' आती है क्योंकि भाजपा विधायक नारदा और सारदा मामलों में आरोपी हैं तथा दोनों मामलों की जांच चल रही है. तृणमूल नेताओं ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल नारदा मामले में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में सीबीआई की ओर से पेश हो रहे हैं तथा वह सारदा चिटफंट घोटाले में जांच एजेंसी को सलाह भी दे रहे हैं. अधिकारी और मेहता ने कहा है कि भाजपा नेता दिल्ली में मेहता के निवास पर गए थे लेकिन मेहता उनसे नहीं मिले. तृणमूल ने इसपर सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com