विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2022

हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही: जेरेमी के गोल्ड जीतने पर बोले PM मोदी 

PM मोदी ने ट्वीट किया, "हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही है! जेरेमी को बधाई जिन्होंने अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार रिकॉर्ड बनाया."

हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही: जेरेमी के गोल्ड जीतने पर बोले PM मोदी 
पीएम मोदी ने जेरेमी लालरिननुंगा के गोल्‍ड जीतने पर उन्‍हें बधाई दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में स्वर्ण पदक जीतने के लिए वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बेहद कम उम्र में जेरेमी ने देश को गौरवांवित किया है. 19 साल के जेरेमी ने खेलों के दो नए रिकॉर्ड के साथ बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता. 

मोदी ने ट्वीट किया, "हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही है! जेरेमी को बधाई जिन्होंने अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार रिकॉर्ड बनाया."

उन्होंने कहा, "इतनी कम उम्र में उन्होंने देश को गौरवांवित किया. भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं."

युवा ओलंपिक 2018 चैंपियन जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दो नए रिकॉर्ड के साथ दबदबा बनाते हुए कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया. उन्होंने समोआ के वेइपावा नीवो इयोन 293 किग्रा (127 किग्रा और 166 किग्रा) और नाइजीरिया के इडिडियोंग जोसेफ उमोआफिया 290 किग्रा (130 किग्रा और 160 किग्रा) को पछाड़ा जिन्हें क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला.

आइजोल के 19 साल के जेरेमी ने खेलों का स्नैच (140 किग्रा) और कुल भार (300 किग्रा) का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

शनिवार को मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक के साथ उम्मीद के मुताबिक 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में जीतने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया था.

ये भी पढ़ें:

* 'सोशल मीडिया प्रोफाइल में भी लगाएं तिरंगा', मन की बात में PM मोदी ने देशवासियों से की 'हर घर तिरंगा' की अपील
* CWG 2022, INDW vs PAKW: भारत ने पाकिस्तान को दी 8 विकेट से मात, मंधाना का नाबाद अर्द्धशतक
* अगले महीने अंग्रेजी में उपलब्ध होगी प्रधानमंत्री मोदी की कविताओं पर आधारित किताब

ललरिनुनगा जेरेमी ने NDTV से कहा - 'उम्मीद से कम हुआ प्रदर्शन, फिर भी गोल्ड जीतकर खुशी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com