विज्ञापन
2 years ago

CWG 2022, India vs Pakistan: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में (Commonwealth Games Womens Cricket Competition 2022) भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. पिछले मैच में कंगारुओं से हार का मुंह देखने वाली भारत को जीत के लिए मैच में 18 ओवरों में 100 रन का लक्ष्य मिला था. और स्मृति मंधाना ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को एक आसान जीत का दीदार करा दिया. स्मृति ने 42 गेंदों पर 8  चौकों और 3 छक्कों से बिना आउट हुए 63 रन बनाए, तो शफाली ने 16 रन बनाए थे. उनके बाद एस. मेघना ने 14 रन का योगदान दिया. इसे भारत को जल्द ही लक्ष्य मिल गया. 

SCORE BOARD

इससे पहले पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रनों पर सिमट गयी. बारिश के कारण मैच 18-18 ओवरों का तय हुआ था. पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही थी, जब मेघना सिंह ने दूसरे ही ओवर में इरम जावेद को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया, लेकिन यहां से विकेटकीपर मुनीबा (32) और बिस्माह (17)स्कोर को 50 रन तक ले गयीं, लेकिन यहीं से स्नेह राणा ने फेंके पारी के नौवें ओवर में दनों को चलता किया, तो यहां से पाकिस्तानी की पारी बिखरती ही गयी. भारतीय फील्डिंग का दम भी देखने को मिला और पाकिस्तान की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं. पारी के आखिरी 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राधा यादव ने कायनात को बोल्ड किया. और पाकिस्तान की टीम कोटे के पूरे ओवरों में सौ का भी आंकड़ा नहीं छू सकी. राणा और राधा ने दो-दो विकेट लिए.पाकिस्तान ने  टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह उसे बिल्कुल भी नहीं भाया था. टॉस से पहले बारिश के कारण इसमें देरी ही नहीं, बल्कि मैच के ओवरों की  संख्या में दो ओवर की कटौती भी हुई. यह मुकाबला 18-18 ओवरों का खेला गया.मैच में खेलीं  दोनों की वास्तिक XI इस प्रकार हैै: 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेनुका सिह


पाकिस्तान: बिस्माह मरूफ (कप्तान), इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैना सोहैल, आलिया रियाज, आएशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, दियाना बैग, अनम अमीन

इससे पहले बारिश के कारण इस मुकाबले में टॉस में देर हुयी. भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है. 

IND vs SL Live 2nd Test Live: भारत की पाकिस्तान पर 8 विकेट से जीत
11.1: स्मृति मंधाना ने छक्का जड़कर भारत को 8 विकेट से आसान जीत दिला दी. यह चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में उसके अगले राउंड में पहुंचने के लिए अच्छी जीत है. मंधाना ने नाबाद 63 रन बनाए.
CWG 2022, INDW vs PAKW Live: भारत का दूसरा विकेट गिरा
एस मेघना 14 रन बनाकर बोल्ट हो गयीं. और वह तब आउट हुईं, जब भारत को 6 रन की दरकार थी जीतने के लिए..
CWG 2022, INDW vs PAKW Live: स्मृति का पचासा
लेफ्टी स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ दिया है. वह नाबाद हैं और भारत आसान जीत की ओर चल पड़ा है
CWG 2022, INDW vs PAKW Live: शफाली आउट
भारत का पहला विकेट गिर गया है. ओपनर शफाली वर्मा 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी हैं..

CWG 2022, PAKW vs INDW: पाकिस्तान 99 पर सिमटा
पारी के आखिरी 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राधा यादव ने कायनात को बोल्ड किया. और पाकिस्तान की टीम कोटे के पूरे ओवरों में सौ का भी आंकड़ा नहीं छू सकी. राणा और राधा ने दो-दो विकेट लिए. इस तरह पाकिस्तान की टीम 99 पर ढेर हो गयी. भारत को जीतने के लिए 18 ओवरो में 99 रन बनाने होंगे.
CWG 2022, INDW vs PAKW: पाकिस्तान के 7 विकेट गिर गए
पारी के 17वें ओवर में पाकिस्तान को फिर से दो झटक लगे. यह ओवर शफाली वर्मा ने फेंका. पाकिस्तान की एक बल्लेबाज रन आउट हुई, तो एक विकेट शफाली के हिस्से में गया
CWG 2022, PAKW vs INDW: रेनुका सिंह को कामयाबी
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है.  रेनुका सिंह को उड़ाने की कोसिश में आयशा नसीम मिडविकेट पर रॉड्रिगुएज के हाथों लपकी गयीं. उन्होंने 10 रन बनाए
CWG 2022, PAKW vs INDW: पाकिस्तान को 1 ओवर में 2 झटके
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. और स्नेह राणा ने एक ही ओवर में पाकिस्तान को दो बड़े झटके दिए हैं
CWG 2022, INDW vs PAKW:
आठ ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 49 रन है. उसकी विकेटकीपर मुनीबा 31 रन बनाकर  अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं.
CWG 2022, INDW vs PAKW:
पांच ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 26 रन है. 
CWG 2022, INDW vs PAKW:
पाकिस्तान का 1 विकेट गिर चुका है और 3 ओवर बाद उसका स्कोर 1 विकेट पर 12 रन है

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com