विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2019

अब नोएडा पुलिस शोहदों को जारी करेगी 'रेड कार्ड', जानें पूरा मामला 

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने नई पहल की है.

अब नोएडा पुलिस शोहदों को जारी करेगी 'रेड कार्ड', जानें पूरा मामला 
प्रतिकात्मक चित्र.
नोएडा:

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने नई पहल की है. अब नोएडा पुलिस सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं का उत्पीड़न करते पाये गये दोषियों को पहले चेतावनी स्वरूप 'लाल कार्ड' जारी करेगी. इसके बाद भी अगर वे ऐसी गतिविधि में लिप्त पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जायेगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह ‘लाल कार्ड' सार्वजनिक जगहों पर सादे कपड़ों में तैनात एंटी रोमियो स्क्वायड जारी करेगा. एंटी रोमियो स्क्वायड में महिला एवं पुरूष कांस्टेबल दोनो होंगे. 

3 सेक्स वर्करों के साथ नोएडा के एक फार्म हाउस में 9 लोगों ने किया गैंगरेप

आपको बता दें कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश में महिलाओं का पीछा करने वालों और छेड़खानी करने वालों पर लगाम लगाने के लिये एंटी रोमियो स्क्वायड गठित किए गए थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘दोषियों को चेतावनी के तौर पर पहले ‘लाल कार्ड' दिया जाएगा और अगर किसी व्यक्ति को इससे पहले यह कार्ड जारी किया जा चुका है और वह दोबारा ऐसी ही गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जायेगी'. 

Video: बुलंदशहर में नाबालिग लड़की से हुआ गैंगरेप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com