विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

नोएडा : एक्सिस बैंक में फर्जी खातों के मामले में पुलिस ने दर्ज किए दो मामले

नोएडा : एक्सिस बैंक में फर्जी खातों के मामले में पुलिस ने दर्ज किए दो मामले
नोएडा: नोटबंदी के बाद फर्जी खातों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत नोएडा में एक्सिस बैंक में फर्जी खातों के मामलों में पुलिस में 2 रिपोर्ट दर्ज कराई गईं हैं.

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-51 स्थित एक्सिस बैंक में जांच के दौरान 40 फर्जी खातों का खुलासा हुआ. इनमें एक खाता पीतमपुरा के नंदुराम का भी है. नंदुराम मजदूरी करता है. नंदुराम को हिमानी इंटरनेशल का मालिक दर्शाकर उसके नाम बैंक में खाता खुलवाया गया और उसमें साढ़े 3 करोड़ रुपये जमा किए गए. आयकर विभाग ने जांच के दौरान नंदुराम से पूछताछ की तो उसे खाते के बारे भनक तक नहीं थी.

नंदुराम ने इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. नंदुराम द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के आधार पर बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि बैंक में पाए गए 40 फर्जी खातों में 60 करोड़ से भी अधिक रुपया जमा किया गया है. इससे पहले दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में 11 फर्जी खातों में 39 करोड़ रुपये जमा किए गए. चांदनी चौक की शाखा में 44 खातों में 100 करोड़ से अधिक और कृष्णा नगर की शाखा में 12 फर्जी खातों का पता चला है.

उधर, इन फर्जीवाड़ों में बैंक की ओर से भी कार्रवाई करते हुए कई कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक्सिस बैंक, नोएडा, फर्जी खाते, Axis Bank, Fake Accounts, नोटबंदी, Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com