विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

अयोध्या के बाद बजरंग दल ने अब नोएडा में लगाया आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

अयोध्या के बाद बजरंग दल ने अब नोएडा में लगाया आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर
आयोध्या में बजरंग दल द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का एक दृश्य (फाइल फोटो)
नोएडा/ लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में बजरंग दल की ओर से आयोजित किए गए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर को लेकर सियासी बवाल अभी थमा भी नहीं था कि बजरंग दल ने शुक्रवार को नोएडा में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू कर इस मुद्दे को और हवा दे दी है।

सूत्रों के मुताबिक बजरंग दल की स्थानीय इकाई के संगठन मंत्री ने इस शिविर का आयोजन किया है। सूचना मिलेते ही पुलिस दल प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच गए और पूछताछ की। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अयोध्या को प्रशिक्षण शिविर का आयोजक गिरफ्तार
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक आत्मरक्षा शिविर प्रशिक्षण लगाया गया था। प्रशिक्षण शिविर के आयोजक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बीजेपी नेताओं ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है। बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर चलाने में कुछ भी गलत नहीं है। सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण के नाम पर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है।

शिविर के खिलाफ सपा, बसपा के तीखे तेवर
इस बीच बजरंग दल ने नोएडा में हिन्दू युवकों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है, जिस पर समावादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समेत तमाम विपक्षी दल तीखे तेवर अपना रहे हैं। मायावती ने भी इस तरह के शिविर चलाने को लेकर बजरंग दल पर निशाना साधा है।

बजरंग दल, वीएचपी ने किया बचाव
फैजाबाद में शिविर चलाने के मामले में महेश मिश्रा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया, जिसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि इस पूरे मामले में बजरंग दल की ओर से कहा गया है कि इसमें कुछ गलत नहीं है। विश्व हिंदू परिषद् के महासचिव सुरेंद्र जैन ने एक बयान जारी कर कहा कि आतंकवाद से बचाव के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने में कोई बुराई नहीं है।

वहीं कांग्रेस नेता मीम अफजल ने हालांकि नोएडा में बजरंग दल की ओर से चलाए जा रहे आत्मरक्षा शिविर पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। सरकार को इस तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदी लगानी चाहिए।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बजरंग दल, अयोध्या, नोएडा में आत्मरक्षा शिविर, आत्मरक्षा शिविर, वीएचपी, Uttar Pradesh, Bajrang Dal, Self Defence Camp, Bajrang Dal Self-Defence Camp, VHP, Noida
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com