विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

फ़ोन में खोए युवक की छत से गिरकर मौत, वकोला पुलिस कर रही है जांच

फ़ोन में खोए युवक की छत से गिरकर मौत, वकोला पुलिस कर रही है जांच
मुंबई: मोबाइल फ़ोन जितना उपयोगी है उतना ही खतरनाक भी होता जा रहा है. खासकर युवकों के लिए जिन्हें फ़ोन की लत इस हद तक लग चुकी है कि उन्हें आसपास क्या हो रहा है, उसका भान ही नहीं रहता और हादसे के शिकार हो जाते हैं. फोन की लत में ऐसा ही युवक मुंबई में मौत का शिकार हो गया.

वकोला पुलिस के मुताबिक 20 साल का अभिषेक अक्सर अपने मोबाइल फ़ोन में डूबा रहता था. उसकी इस आदत से परेशान मां ने बाहर जाकर घूमकर आने को कहा. 7वीं मंजिल पर रहने वाले अभिषेक भोसले के घर ही छत की चाभी रहती थी लिहाजा वो छत पर चला गया. थोड़ी देर में खबर आई कि वो छत से नीचे गिर गया है. वकोला पुलिस का कहना है कि हम जानने की कोशिश में जुटे हैं कि वो फ़ोन पर बात करते हुए गिरा या गेम खेलते हुए.

सांताक्रुज पूर्व में मंगलमूर्ति बिल्डिंग में रहने वाला अभिषेक भोसले 12 तक पढ़ा था और पिछले कुछ माह से काम की तलाश में था. उसकी इस आकस्मिक मौत से परिवार इतना आहत है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि मोबाइल फ़ोन ही उनके बेटे की जान का दुश्मन बन जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छ्त से गिरकर मौत, Youth Fell Down From Terrace, मुंबई समाचार, Mumbai News, मोबाइल की लत, Mobile Phone Addiction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com