विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

ठाणे का दर्दनाक दृश्य देख टीवी कैमरामैन की हार्ट अटैक से मौत

ठाणे का दर्दनाक दृश्य देख टीवी कैमरामैन की हार्ट अटैक से मौत
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी
ठाणे: महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे के कासारवडवाली इलाके में एक ही परिवार के 14 सदस्यों की वीभत्स हत्या को कवर करने के दौरान एक समाचार चैनल के कैमरामैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।

पुलिस ने कहा कि कैमरामैन की पहचान रत्न राधेश्याम भौमिक के तौर पर हुई है। वह घटना को कवर करने के लिए सुबह ठाणे सिविल अस्पताल गए थे। पुलिस ने कहा कि अस्पताल में उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद वह गिर पड़े और आघात से उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि करीब साल भर पहले उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है क्या वह कासरवादवली क्षेत्र में घटनास्थल पर गए थे।

गौरतलब है कि ठाणे के कासारवडवाली इलाके में शनिवार देर रात 7 बच्चों सहित 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद उस शख्स ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हत्या का आरोप 32 साल के हसनैन वरेकर पर लगा, जिसने अपनी बीवी और दो बेटियों सहित अपने परिवार के 14 लोगों का गला रेत दिया। इसके बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, ठाणे, परिवार की हत्या, Thane, Midnight Massacre, Thane Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com