मुंबई:
मुंबई में चोरों के एक गिरोह ने अभिनेता संजय दत्त की रिहाई का फायदा कुछ इस तरह उठाया कि बांद्रा में संजू बाबा के घर जुटी भीड़ में से कुछ लोगों के होश उड़ गये। हुआ ये कि दोपहर बाद जैसे ही संजय दत्त बांद्रा में अपने घर के पास पहुंचे, भीड़ ने उन्हें घेर लिया। ढोल ताशे बजने लगे। सुबह से जमे मीडियाकर्मी भी मुन्ना भाई को कैमरे में कैद करने में जुट गये। तभी उस गहमा-गहमी का फायदा उठाकर चोरों ने दर्जनों मोबाइल फ़ोन चुरा लिए।
वहां मौजूद पत्रकारों के मुताबिक एक चोर को तो लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। उसके पास से 2 मोबाइल फ़ोन भी मिले। पूछताछ में पता चला कि वो शख्स सूरत का रहने वाला है। लोग तो तब हैरान रह गये जब उस शख्स के पकड़े जाने के बाद भी भीड़ में मोबाइल फ़ोन चोरी होना जारी रहा। मतलब मुन्ना भाई का स्वागत करने के लिए आए उनके प्रसंशकों की भीड़ में हाथ साफ करने के लिए वहां चोरों का पूरा गिरोह सक्रीय था।
10 महंगे फ़ोन तो सिर्फ मीडिया वालों के चोरी हुए। बाकियों का आंकड़ा कितना होगा पता नहीं चल पाया क्योंकि बहुत से लोगों ने शिकायत ही नहीं दर्ज कराई। इलाके के डीसीपी सत्यनारायण चौधरी के मुताबिक गिरोह के लोग टीवी और समाचार पत्रों के जरिये ही ऐसे बड़े-बड़े महोत्सव और इवेंट का पता लगाते हैं जहां खूब भीड़ जमा हो सकती है। फिर वहां पहुंच भीड़ में शामिल होकर हाथ साफ करते हैं। डीसीपी ने जल्द ही सभी चोरों को पकड़ लेने का दावा किया।
इस बीच पता चला है कि संजू बाबा के घर के सामने से लोगों के मोबाइल साफ करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों की पहचान कर ली गई है। सभी के सभी मुंबई के बाहर से आये थे। पकड़ा गया शख्स जहां सूरत का है तो एक शख्स के बारे में पता चला है कि वो जलगांव का है।
वहां मौजूद पत्रकारों के मुताबिक एक चोर को तो लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। उसके पास से 2 मोबाइल फ़ोन भी मिले। पूछताछ में पता चला कि वो शख्स सूरत का रहने वाला है। लोग तो तब हैरान रह गये जब उस शख्स के पकड़े जाने के बाद भी भीड़ में मोबाइल फ़ोन चोरी होना जारी रहा। मतलब मुन्ना भाई का स्वागत करने के लिए आए उनके प्रसंशकों की भीड़ में हाथ साफ करने के लिए वहां चोरों का पूरा गिरोह सक्रीय था।
10 महंगे फ़ोन तो सिर्फ मीडिया वालों के चोरी हुए। बाकियों का आंकड़ा कितना होगा पता नहीं चल पाया क्योंकि बहुत से लोगों ने शिकायत ही नहीं दर्ज कराई। इलाके के डीसीपी सत्यनारायण चौधरी के मुताबिक गिरोह के लोग टीवी और समाचार पत्रों के जरिये ही ऐसे बड़े-बड़े महोत्सव और इवेंट का पता लगाते हैं जहां खूब भीड़ जमा हो सकती है। फिर वहां पहुंच भीड़ में शामिल होकर हाथ साफ करते हैं। डीसीपी ने जल्द ही सभी चोरों को पकड़ लेने का दावा किया।
इस बीच पता चला है कि संजू बाबा के घर के सामने से लोगों के मोबाइल साफ करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों की पहचान कर ली गई है। सभी के सभी मुंबई के बाहर से आये थे। पकड़ा गया शख्स जहां सूरत का है तो एक शख्स के बारे में पता चला है कि वो जलगांव का है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संजय दत्त, मोबाइल चोरी, बॉलीवुड, मुंबई पुलिस, संजू बाबा, Sanjay Dutt, Sanju Baba, Mobile Theft, Mumbai Police