विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

कॉल सेंटर रैकेट के सरगना की ऑडी कार बरामद, विराट कोहली से खरीदकर गर्लफ्रेंड को की थी गिफ्ट

कॉल सेंटर रैकेट के सरगना की ऑडी कार बरामद, विराट कोहली से खरीदकर गर्लफ्रेंड को की थी गिफ्ट
मुंबई: फर्जी कॉल सेंटर मामले का मास्टर माइंड सागर ठक्कर तो अभी तक पकड़ में नहीं आया लेकिन ठाणे पुलिस ने उसकी उस महंगी ऑडी कार को रोहतक से बरामद कर लिया है जिसे उसने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया था.

जांच में पता चला है कि सागर ठक्कर ने सफ़ेद ऑडी कार को मई 2016 में मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली से ख़रीदा था. ठाणे पुलिस ने 4 अक्टूबर की रात मुंबई से सटे 7 कॉल सेंटरों पर छापा मारकर 70 के करीब लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि कॉल सेंटर से अमेरिका में फ़ोन कर लोगों से ठगी और जबरन वसूली की जा रही थी.
 

आरोपियों से पूछताछ के बाद मीरा रोड के 4 और अहमदाबाद के भी 2 कॉल सेंटरों पर छापे मारे गये थे लेकिन जब तक पुलिस पहुंची थी, कॉल सेंटर मालिक दफ्तर बंद कर फरार हो चुके थे. सबूत ना मिले इसलिये कई कॉल सेंटरों के कंप्यूटर के हार्ड डिस्क भी निकाल लिए गये थे.

तहकीकात के बाद अहमदाबाद के सागर ठक्कर का नाम पूरे फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड के रूप में उभरा. लेकिन पुलिस की पकड़ में आने के पहले ही वो देश छोड़कर फरार हो गया. खबर है कि सागर दुबई में कहीं छुपा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भारत के 'रहने के लिए बेहतर' शहरों की सूची में इस शहर ने मारी बाजी, Delhi टॉप टेन में नहीं
कॉल सेंटर रैकेट के सरगना की ऑडी कार बरामद, विराट कोहली से खरीदकर गर्लफ्रेंड को की थी गिफ्ट
शोहरत हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला स्‍टंट का वीडियो, पु‍लिस ने दर्ज की FIR
Next Article
शोहरत हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला स्‍टंट का वीडियो, पु‍लिस ने दर्ज की FIR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com