राहुल गांधी (फाइल फोटो)
मुंबई:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में हुई नारेबाजी ने कुछ देर के लिए माहौल गरमा दिया। राहुल गांधी मुंबई के दौरे पर है। शनिवार को उनकी यात्रा का दूसरा दिन है।
अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों से संवाद करने के लिए नरसी मोनजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में पहुंचे। यह शिक्षा संस्थान मुंबई के गुजराती बहुल उपनगर विलेपार्ले में है। इसी शिक्षा संस्थान के पास में स्थित मिठीबाई कॉलेज के कुछ छात्रों ने अपने कॉलेज के आहाते में मोदी-मोदी के नारे लगाए।
नारेबाजी के समय राहुल गांधी शिक्षा संस्थान में दाखिल हो चुके थे। चूंकि मिठीबाई कॉलेज और NMIMS करीब हैं तो मोदी के समर्थन में लगे नारों की गूंज पास में खड़े NSUI के कार्यकर्ताओं को सुनाई दी। जिसके बाद गुस्साए कांग्रेसी छात्र संघठन के कार्यकर्ताओं ने मिठीबाई कॉलेज के गेट पर धावा बोल दिया।
घटनास्थल पर इस से तनाव पैदा हो गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। इस मामले में फिलहाल किसी को हिरासत में लेने की सूचना नहीं है।
अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों से संवाद करने के लिए नरसी मोनजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में पहुंचे। यह शिक्षा संस्थान मुंबई के गुजराती बहुल उपनगर विलेपार्ले में है। इसी शिक्षा संस्थान के पास में स्थित मिठीबाई कॉलेज के कुछ छात्रों ने अपने कॉलेज के आहाते में मोदी-मोदी के नारे लगाए।

नारेबाजी के समय राहुल गांधी शिक्षा संस्थान में दाखिल हो चुके थे। चूंकि मिठीबाई कॉलेज और NMIMS करीब हैं तो मोदी के समर्थन में लगे नारों की गूंज पास में खड़े NSUI के कार्यकर्ताओं को सुनाई दी। जिसके बाद गुस्साए कांग्रेसी छात्र संघठन के कार्यकर्ताओं ने मिठीबाई कॉलेज के गेट पर धावा बोल दिया।
घटनास्थल पर इस से तनाव पैदा हो गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। इस मामले में फिलहाल किसी को हिरासत में लेने की सूचना नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुंबई, मोदी-मोदी, Students Cheer For Modi, Rahul Gandhi, Modi-Modi, Mumbai, Congress