विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

जनता की मांग पर हमने शिवसेना के साथ संबंध तोड़े : देवेंद्र फडणवीस

जनता की मांग पर हमने शिवसेना के साथ संबंध तोड़े : देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
ठाणे / मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि उन्होंने ठाणे की जनता की मांग पर ही शिवसेना के साथ संबंध समाप्त किए हैं. मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, 'मैंने शिवसेना के साथ संबंध इसलिए नहीं तोड़े, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता ऐसा चाहते थे बल्कि मुझे ठाणे की जनता से बहुत एसएमएस मिले, जिसमें मुझे शिवसेना से संबंध तोड़ने के लिए कहा था और मैं उनकी मांगें मागने के लिए बाध्य हूं.'

फडणवीस ने यह भी कहा कि बीएमसी की स्थायी समिति द्वारा प्रस्ताव मंजूर हो जाने पर शिवसेना ने भाजपा की अनदखी की थी. अपने आधिकारिक आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि पिछले 20 सालों से बीएमसी में साथ में होने के बावजूद भाजपा शिवसेना के साथ किसी भी भ्रष्ट सौदे में शामिल नहीं है.

फडणवीस ने कहा, सच्चाई यह है कि हमें कई बार दरकिनार किया गया और उन्होंने (शिवसेना) स्थायी समिति से कई प्रस्तावों को पास कराने के लिए मनसे तथा कई अन्य छोटी पार्टियों से हाथ मिला लिया. हमारे पाषर्दों की भूमिका बहुत सीमित रही. मुख्यमंत्री का यह बयान इस मामले में महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीएमसी में भ्रष्टाचार पर उनकी पार्टी की चुप्पी को लेकर लगातार प्रश्न किए जा रहे हैं. भाजपा नेता किरीट सोमैया और आशीष शेलार ने बीएमसी की ओर से किए गए कुछ विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

फडणवीस ने कहा, 'भाजपा प्रचार के दौरान कुछ गरिमा बनाए रखना चाहती है इसलिए हम इस तरह के मुद्दों पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.' ठाणे नगर निगम में 21 फरवरी को चुनाव होने हैं. शिवसेना और भाजपा सभी 10 नगर निगमों पर अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवेंद्र फडणवीस, Devendra Fadnavis, शिवसेना, Shiv Sena, बीएमसी चुनाव, BMC Polls 2017, महाराष्ट्र, Maharashtra, भाजपा, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com