उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई:
शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के स्मारक को लेकर शिवसेना के अंदर ही गुस्सा उमड़ पड़ा है। पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि हाल ही में स्मारक निर्माण में होती देरी से नाराज पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने एक मंत्री को कड़वी डांट पिला दी।
लालफीताशाही में फंसा स्मारक
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस बात से खुलकर न इनकार किया, न स्वीकार किया। लेकिन वे मुम्बई में संवाददाताओं से बात करते हुए कह गए कि ऐलान के 3 महीने बाद भी शिवसेना प्रमुख का स्मारक लालफीताशाही में फंस रहा है तो यह सत्ता में बैठने वालों का दुर्भाग्य है। शनिवार को बाल ठाकरे की जयंती है।
नवंबर में की गई थी घोषणा
शिवसेना के इस समय महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में 10 मंत्री हैं। लेकिन, दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के स्मारक का मामला जस का तस है। 17 नवम्बर 15 को मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि मुम्बई के मेयर बंगले में ठाकरे मेमोरियल बनेगा। बीजेपी के साथ ठाकरे मेमोरियल पर बात करने का जिम्मा उद्योग मंत्री सुभाष देसाई को दिया गया है। मुम्बई के संवाददाता सम्मलेन में जब पूछा गया कि, उन्हें दी गई जिम्मेदारी का उन्होंने कितना फॉलोअप किया? तो मंत्री दावा करते सुनाई दिए कि वे जब भी सीएम से मिलते हैं स्मारक की बात छेड़ते हैं। आखिर में उन्होंने लिखित विनती की।
अपने दिवंगत नेता के स्मारक को लेकर शिवसेना के नेता और राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते को जब उनके संवाददाता सम्मेलन में स्मारक को लेकर उनके योगदान को लेकर पूछा गया तो मंत्री ने कहा दूसरा सवाल पूछिए।
मेयर बंगले को स्मारक बनाने का विरोध
शिवाजी पार्क में मौजूद मेयर बंगले में ठाकरे स्मारक बनाने के ऐलान का वैसे भी विरोध शुरू हो चुका है। बाल ठाकरे के भतीजे और MNS अध्यक्ष राज ठाकरे से लेकर सभी विपक्षी दल इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। इस बीच सत्ता में होते हुए स्मारक की योजना पर अमल होता न देख शिवसैनिकों में बेचैनी बढ़ रही है।
लालफीताशाही में फंसा स्मारक
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस बात से खुलकर न इनकार किया, न स्वीकार किया। लेकिन वे मुम्बई में संवाददाताओं से बात करते हुए कह गए कि ऐलान के 3 महीने बाद भी शिवसेना प्रमुख का स्मारक लालफीताशाही में फंस रहा है तो यह सत्ता में बैठने वालों का दुर्भाग्य है। शनिवार को बाल ठाकरे की जयंती है।
नवंबर में की गई थी घोषणा
शिवसेना के इस समय महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में 10 मंत्री हैं। लेकिन, दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के स्मारक का मामला जस का तस है। 17 नवम्बर 15 को मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि मुम्बई के मेयर बंगले में ठाकरे मेमोरियल बनेगा। बीजेपी के साथ ठाकरे मेमोरियल पर बात करने का जिम्मा उद्योग मंत्री सुभाष देसाई को दिया गया है। मुम्बई के संवाददाता सम्मलेन में जब पूछा गया कि, उन्हें दी गई जिम्मेदारी का उन्होंने कितना फॉलोअप किया? तो मंत्री दावा करते सुनाई दिए कि वे जब भी सीएम से मिलते हैं स्मारक की बात छेड़ते हैं। आखिर में उन्होंने लिखित विनती की।
अपने दिवंगत नेता के स्मारक को लेकर शिवसेना के नेता और राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते को जब उनके संवाददाता सम्मेलन में स्मारक को लेकर उनके योगदान को लेकर पूछा गया तो मंत्री ने कहा दूसरा सवाल पूछिए।
मेयर बंगले को स्मारक बनाने का विरोध
शिवाजी पार्क में मौजूद मेयर बंगले में ठाकरे स्मारक बनाने के ऐलान का वैसे भी विरोध शुरू हो चुका है। बाल ठाकरे के भतीजे और MNS अध्यक्ष राज ठाकरे से लेकर सभी विपक्षी दल इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। इस बीच सत्ता में होते हुए स्मारक की योजना पर अमल होता न देख शिवसैनिकों में बेचैनी बढ़ रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिवसेना, बालासाहब ठाकरे, स्मारक, मुंबई, उद्धव ठाकरे, शिवसेना के मंत्री, Shivsena, Bala Sahab Thakarey, Uddhav Thackeray, Memorial, Mumbai