विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

शरद पवार ने मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया...

शरद पवार ने मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया...
शरद पवार का फाइल
  • माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बीच पवार ने इस्‍तीफा दिया.
  • आगे हमें क्या करना है, इसका फैसला मैनेजिंग कमेटी की बैठक में होगा- सेठी
  • एमसीए उपाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा मुझे इस बारे में सुबह ही पता चला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: भारत में क्रिकेट को चलाने में शरद पवार की पावर अब कोई इनिंग नहीं खेलेगी. शनिवार को उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में अपनी पारी ख़त्म होने का ऐलान कर दिया. माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट में सुधार के लिए बनी लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने एमसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है.

लोढ़ा कमेटी की एक अहम सिफारिश है कि देश में क्रिकेट के प्रशासकों की उम्र 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पवार के इस्तीफे के बाद एमसीए के उपाध्यक्ष वीपी सेठी ने कहा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस्तीफा दिया. आगे हमें क्या करना है.. इसका फैसला मैनेजिंग कमेटी की अगली बैठक में होगा.

इस बारे में मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और एमसीए उपाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा मुझे इस बारे में सुबह ही पता चला. पवार साहब ने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. ये हमारे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

जून 2015 में शरद पवार तीसरी बार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चुने गए थे. इससे पहले पवार 2005 से 2008 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष भी थे. शरद पवार 2010-2012 तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के भी अध्यक्ष रहे.

वैसे शरद पवार ने जुलाई में कहा था कि वो क्रिकेट के अलावा और भी जिन खेलों से बतौर प्रशासक जुड़े हैं, उससे भी रिटायरमेंट ले लेंगे, लेकिन कुछ दिनों पहले एमसीए ने लोढ़ा कमेटी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की सोची थी, बाद में इरादा बदल दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन, शरद पवार, लोढ़ा कमेटी, सुप्रीम कोर्ट, Mumbai Cricket Association, Sharad Pawar, Justice Lodha Committee, Supreme Court (SC)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com