मुंबई:
मुंबई से सटे भायंदर में समंदर किनारे झाड़ियों में पुलिस ने छापा मारकर बड़े पैमाने पर शराब की हाथ भट्ठियां पकड़ी हैं और हजारों लीटर देसी शराब को नष्ट कर दिया. खास बात है कि पुलिस ने इन हाथ भट्ठियों की तलाश के लिए गूगल मैप और ड्रोन कैमरे का सहारा लिया. मुंबई में मंगलवार को होने वाले बीएमसी चुनाव के ठीक पहले इस कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है.
भायंदर पुलिस थाने के इंचार्ज राजेंद्र कांबले के मुताबिक भायंदर पश्चिम के उत्तन इलाके के पहाड़ी इलाक़ों में अवैध शराब की भट्ठी की जानकारी मिली थी. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पहले गूगल मैप से पड़ताल की गई, फिर ड्रोन कैमरे के जरिये हाथ भट्ठियों की जगह सुनिश्चित कर वहां छापा मारा गया. जब पुलिस खोपरा खाड़ी के टीले पर पहुंची तो वहां कच्ची शराब से भरे 8 पीपे मिले. उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. कांबले ने बताया कि पूरे इलाके को अवैध शराब भट्ठी से मुक्त करने के लिए अभी तक दर्जनों बार कार्रवाई हो चुकी है और 15 से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
भायंदर में ही संमदर किनारे उत्तन सागरी पुलिस ने भी रात के अंधेरे में छापा मारकर एक और बड़ी कार्रवाई की. उत्तन सागरी थाना इंचार्ज सरोज मोकिलकर ने बताया कि मैंग्रोव की झाड़ियों में किनारे से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर अंदर पुलिस को अवैध शराब की ऐसी भट्ठी मिली, जहां से शराब तैयार कर मुंबई भेजने की तैयारी थी. मौके से तकरीबन 25 ट्यूब में भरी 10 हजार लीटर शराब बरामद हुई.
हाल के दिनों में भायंदर और उत्तन सागरी पुलिस अभी तक अवैध शराब के 15 से भी ज्यादा अड्डे ध्वस्त कर चुकी है. खाड़ी का गंदा पानी, गुड़, नौसादर और केमिकल से बनने वाली इस तरह की हाथ भट्ठियों की शराब पीकर साल 2015 में मालवणी में 102 लोगों की मौत हो गई थी. कार्रवाई भले ही मुंबई से बाहर भायंदर में हुई, लेकिन पुलिस की मानें तो पकड़ी गई शराब मुंबई में ही भेजी जानी थी. बीएमसी चुनाव के ठीक पहले अवैध शराब के खिलाफ ये कार्रवाई काफी अहम है.
भायंदर पुलिस थाने के इंचार्ज राजेंद्र कांबले के मुताबिक भायंदर पश्चिम के उत्तन इलाके के पहाड़ी इलाक़ों में अवैध शराब की भट्ठी की जानकारी मिली थी. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पहले गूगल मैप से पड़ताल की गई, फिर ड्रोन कैमरे के जरिये हाथ भट्ठियों की जगह सुनिश्चित कर वहां छापा मारा गया. जब पुलिस खोपरा खाड़ी के टीले पर पहुंची तो वहां कच्ची शराब से भरे 8 पीपे मिले. उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. कांबले ने बताया कि पूरे इलाके को अवैध शराब भट्ठी से मुक्त करने के लिए अभी तक दर्जनों बार कार्रवाई हो चुकी है और 15 से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
भायंदर में ही संमदर किनारे उत्तन सागरी पुलिस ने भी रात के अंधेरे में छापा मारकर एक और बड़ी कार्रवाई की. उत्तन सागरी थाना इंचार्ज सरोज मोकिलकर ने बताया कि मैंग्रोव की झाड़ियों में किनारे से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर अंदर पुलिस को अवैध शराब की ऐसी भट्ठी मिली, जहां से शराब तैयार कर मुंबई भेजने की तैयारी थी. मौके से तकरीबन 25 ट्यूब में भरी 10 हजार लीटर शराब बरामद हुई.
हाल के दिनों में भायंदर और उत्तन सागरी पुलिस अभी तक अवैध शराब के 15 से भी ज्यादा अड्डे ध्वस्त कर चुकी है. खाड़ी का गंदा पानी, गुड़, नौसादर और केमिकल से बनने वाली इस तरह की हाथ भट्ठियों की शराब पीकर साल 2015 में मालवणी में 102 लोगों की मौत हो गई थी. कार्रवाई भले ही मुंबई से बाहर भायंदर में हुई, लेकिन पुलिस की मानें तो पकड़ी गई शराब मुंबई में ही भेजी जानी थी. बीएमसी चुनाव के ठीक पहले अवैध शराब के खिलाफ ये कार्रवाई काफी अहम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं