विज्ञापन

3 साल के बच्‍चे का अपहरण का मामला पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया, सुरक्षित घर पहुंचा बच्‍चा

पुलिस ने बताया कि शिवाजीनगर में एक महिला को वह बच्चा सड़क पर अकेला मिला. महिला ने बताया कि किसी ने उसकी पहचान नहीं बताई और बारिश के कारण बच्चा भीग चुका था तो वह उसे अपने घर ले गई और उसकी देखभाल करने लगी. 

3 साल के बच्‍चे का अपहरण का मामला पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया, सुरक्षित घर पहुंचा बच्‍चा
पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है. (प्रती‍कात्‍मक फोटो) 
  • मुंबई के शिवाजीनगर इलाके से तीन साल के बच्चे के अपहरण की घटना को पुलिस ने बारह घंटे के भीतर सुलझा लिया है.
  • बच्चे की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दोपहर के समय अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को फुसलाकर अगवा कर लिया था.
  • पुलिस ने जांच में 30 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और झोपड़पट्टी इलाकों में पूछताछ की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

मुंबई के शिवाजीनगर इलाके से तीन साल के बच्‍चे के अपहरण की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है और अब उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में मुंबई के शिवाजीनगर पुलिस थाने में 8 जुलाई की रात को भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कराया गया था.  

इस मामले में बच्‍चे की मां शब्‍बो अफसर हाशमी ने शिकायत में बताया था कि उनका 3 साल का बेटा अपने घर पर ननद के साथ सो रहा था. दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फुसलाकर वहां से अगवा कर लिया. 

30 से ज्‍यादा स्‍थानों के सीसीटीवी खंगाले

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत घोणे के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम बनाई गई और तेजी से जांच की गई. टीम ने घटनास्थल और आसपास के 30 से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और झोपड़पट्टी के इलाकों में बच्चे की तस्वीरें दिखाकर पूछताछ की. 

साथ ही समाजसेवियों के सोशल मीडिया ग्रुप्स में बच्चे की तस्वीर और संपर्क नंबर प्रसारित किए.

भीगता मिला बच्‍चा तो महिला ले गई घर

शिवाजीनगर में रोड नंबर 4 पर रात करीब 11 बजे एक महिला को वह बच्चा सड़क पर अकेला मिला. महिला ने बताया कि किसी ने उसकी पहचान नहीं बताई और बारिश के कारण बच्चा भीग चुका था तो वह उसे अपने घर ले गई और उसकी देखभाल करने लगी. 

अगले दिन 9 जुलाई को जब उसने टीवी पर बच्चे के लापता होने की खबर देखी तो उसने तुरंत पुलिस के संपर्क नंबर पर फोन कर सूचना दी. 

इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत उस महिला के घर पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com