मुंबई के शिवाजीनगर इलाके से तीन साल के बच्चे के अपहरण की घटना को पुलिस ने बारह घंटे के भीतर सुलझा लिया है. बच्चे की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दोपहर के समय अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को फुसलाकर अगवा कर लिया था. पुलिस ने जांच में 30 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और झोपड़पट्टी इलाकों में पूछताछ की.