प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
मुंबई के मालाड में कल (बुधवार) रात वंजारी पाडा के लोग उस वक्त हैरान हो गए, जब उन्हें इलाके के ही एक झोपड़े के अंदर जमीन में गड्ढा खोदने की भनक लगी। हैरान पड़ोसी हकीकत जानने के लिए जब उस झोपड़े में घुसे, तो वहां मौजूद 4 में से 3 लोग भाग गए, लेकिन एक शख्स पकड़ में आ गया।
पकड़े गए शख्स गौड़ ने बताया कि वो जमीन में गड़ा सोना पाने के लिए नरबलि देने की तयारी में थे। पकड़े गए शख्स के बेटे धर्मेंद्र गौड़ ने आरोप लगाया है कि नरबलि देकर जमीन में गड़ा सोना पाने की साजिश एक मौलाना की थी, जो लोगों के घर में घुसते ही बाकी आरोपियों के साथ भाग गया।
फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच मलाड की कुरार पुलिस कर रही है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की और उसके बाकी साथियों की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है।
पकड़े गए शख्स गौड़ ने बताया कि वो जमीन में गड़ा सोना पाने के लिए नरबलि देने की तयारी में थे। पकड़े गए शख्स के बेटे धर्मेंद्र गौड़ ने आरोप लगाया है कि नरबलि देकर जमीन में गड़ा सोना पाने की साजिश एक मौलाना की थी, जो लोगों के घर में घुसते ही बाकी आरोपियों के साथ भाग गया।
फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच मलाड की कुरार पुलिस कर रही है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की और उसके बाकी साथियों की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं