महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई:
महाराष्ट्र में गुरुवार को हुए हिंसक किसान आंदोलन का ठीकरा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर फोड़ दिया है. फडणवीस दावा कर रहे हैं कि किसान आंदोलन जानबूझकर कुछ राजनीतिक दल के नेता हिंसक बना रहे हैं. गुरुवार को जगह-जगह पर किसानों ने दूध, सब्जी-तरकारी, फल जैसे कई कृषि उत्पाद सड़क पर फेंके. नासिक और अहमदनगर ज़िले के आंदोलनकारीयों की प्रमुख कोशिश राजधानी मुंबई को होनेवाले कृषि उत्पाद की सप्लाई बंद कराने की है. इस कोशिश में मुंबई - आगरा हाईवे पर कई जगहों पर कृषि उत्पाद ले जानेवाले ट्रकों को रोका गया और उसमें भरे माल को सड़क पर फेंका गया. इस दौरान नासिक में एक ट्रक में आग लगाई गई तो कुछ जगह दूध टैंकर को नुकसान पहुंचाया गया.
किसान हड़ताल से उभरे हालात से निबटना बीजेपी सरकार के सामने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हिंसा फैलानेवाले आंदोलनकारीयों के साथ कड़ाई बरती जाए. फडणवीस कहते हैं कि जिन नेताओं के किसान आंदोलन को किसानों ने नकार दिया वे अब हड़ताल के बहाने हालात खराब करने में लगे हैं.
इसबीच हड़ताल की शुरुआत में एशिया की सबसे बड़ी नवी मुंबई की मंडी में हालात सामान्य रहे. जबकि, कई ग्रामीण मंडियों में सौदे नहीं हुए. राज्य के जिन सहकारी डेयरी ने हड़ताल के बहाने दूध उठाना बंद किया है उनके खिलाफ़ मुख्यमंत्री फडणवीस ने कार्रवाई के आदेश राज्य के मार्केटिंग विभाग को दिए हैं.
किसान हड़ताल से उभरे हालात से निबटना बीजेपी सरकार के सामने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हिंसा फैलानेवाले आंदोलनकारीयों के साथ कड़ाई बरती जाए. फडणवीस कहते हैं कि जिन नेताओं के किसान आंदोलन को किसानों ने नकार दिया वे अब हड़ताल के बहाने हालात खराब करने में लगे हैं.
इसबीच हड़ताल की शुरुआत में एशिया की सबसे बड़ी नवी मुंबई की मंडी में हालात सामान्य रहे. जबकि, कई ग्रामीण मंडियों में सौदे नहीं हुए. राज्य के जिन सहकारी डेयरी ने हड़ताल के बहाने दूध उठाना बंद किया है उनके खिलाफ़ मुख्यमंत्री फडणवीस ने कार्रवाई के आदेश राज्य के मार्केटिंग विभाग को दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं