विज्ञापन

वोट चोरी के मुद्दे पर मुंबई में विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन, अनुमति नहीं लेने पर एफआईआर दर्ज

मुंबई में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि विपक्षी दलों ने इसके लिए मुंबई पुलिस से अनुमति नहीं ली थी, जिसे लेकर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 

वोट चोरी के मुद्दे पर मुंबई में विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन, अनुमति नहीं लेने पर एफआईआर दर्ज
  • महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया.
  • इस प्रदर्शन के लिए मुंबई पुलिस से अनुमति नहीं ली गई थी, जिसे लेकर अब एफआईआर दर्ज की गई है.
  • इस विरोध प्रदर्शन में एनसीपी, शिवसेना, मनसे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन दक्षिण मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के सामने बीएमसी मुख्यालय के पास आयोजित किया गया था. इस विरोध-प्रदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे, कांग्रेस नेता बाला साहेब थोरात और सुप्रिया सुले सहित कई विपक्षी दलों के दिग्गज नेता मौजूद रहे. 

हालांकि, इस प्रदर्शन के लिए मुंबई पुलिस से अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस ने प्रदर्शन को बिना अनुमति का सार्वजनिक जमावड़ा बताया और इसे कानून व्यवस्था के उल्लंघन की श्रेणी में रखा. 

आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की. मुंबई पुलिस की ओर से एक बयान में कहा गया कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा कर प्रदर्शन किया गया, जिससे यातायात और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई. इस संबंध में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 

निकाय चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हों: विपक्ष

इससे पहले, अक्टूबर में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इसी मुद्दे पर मुलाकात की थी. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करते हुए वोट चोरी के आरोपों की जांच की मांग की थी.

विपक्षी दलों का कहना है कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हों. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com