विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

उद्धव ठाकरे के मीडिया सलाहकार को व्हाट्स ऐप पर धमकी, आरोप BJP सांसद के पूर्व पीए पर

उद्धव ठाकरे के मीडिया सलाहकार को व्हाट्स ऐप पर धमकी, आरोप BJP सांसद के पूर्व पीए पर
प्रधान ने व्हाट्स ऐप पर धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. (फाइल फोटो)
मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मीडिया सलाहकार हर्षल प्रधान ने भाजपा सांसद किरीट सोमैया के समर्थक से व्हाट्स ऐप पर धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत के अनुसार, प्रधान को सोमैया के पूर्व निजी सहायक दयानंद नेने ने धमकी दी थी. प्रधान ने व्हाट्स ऐप ग्रुप के 'अलर्ट सिटीजन फोरम' में कहा था कि मतदाताओं को लुभाने के लिए सोमैया के वाहन से साड़ी और पैसे बांटे जा रहे हैं, जिसके बाद नेने ने इस पोस्ट पर आपत्ति जताई और पोस्ट किया, 'हषर्ल चलो हम एक बार लड़ते हैं, हम मरेंगे या मारेंगे, तुम्हारी पसंद की जगह और समय पर'. प्रधान ने अपनी शिकायत में यह बात दर्ज कराई है.

शिवाजी पार्क पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सोनवणे ने बताया कि इस शिकायत को भोईवाडा पुलिस थाने भेज दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, उद्धव ठाकरे, किरीट सोमैया, धमकी, मुंबई, Shiv Sena, Uddhav Thackeray, हर्षल प्रधान, Kirit Somaiya, Threat Message, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com