 
                                            प्रतीकात्मक तस्वीर
                                                                                                                        - तबरेज़ नूर मोहम्मद पर ISIS के साथ जुड़ने का आरोप है
- तबरेज़ के भाई ने खुद ATS को इस बात की जानकारी दी है
- ATS मामले की तहक़ीक़ात कर रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        मुंबई से सटे मुंब्रा के एक 24 साल के युवक पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती होने का आरोप लगा है. युवक का नाम तबरेज नूर मोहम्मद तांबे बताया जा रहा है. खास बात है कि खुद तबरेज़ के भाई ने यह जानकारी एटीएस को दी है. भाई के मुताबिक तबरेज़ काम के सिलसिले में पहले मिस्र गया वहां से लीबिया और बाद में सीरिया जाकर इस्लामिक स्टेट से जुड़ गया.
आरोप है कि तबरेज़ को उसके ही एक दोस्त अली ने आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए बरगलाया है. अली सऊदी अरब का रहने वाला है और रियाद में नौकरी के दरम्यान दोनों में दोस्ती हुई थी. अली भी तबरेज के साथ गायब है. महाराष्ट्र एटीएस मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है.
एटीएस सूत्रों के मुताबिक तबरेज ग्रेजुएट हैं उसने कार्गो ट्रांसपोर्ट का सर्टिफाइड कोर्स किया है. उसी आधार पर वह गल्फ कंट्री में कई सालों से काम कर रहा था. दिसंबर 2015 में वह अली के साथ भारत आया था. अली तबरेज के घर वालों से भी मिला था. साथ ही मुंबई और थाने के कई ठिकानों पर गया था. छोटे भाई के मुताबिक इसी महीने उसने घर वालों को बताया कि वह आईएसआईएस से जुड़ चुका है और लीबिया में है.
एटीएस सूत्रों के मुताबिक तबरेज का परिवार महाराष्ट्र में कोंकण का है और मुम्ब्रा में रहता है. आज उसके दोनों घर की तलाशी ली गई. घर से लैपटॉप और परिवार के कुछ सदस्यों के मोबाइल फोन भी जप्त कर लिए गए जिनसे वह लगातार तबरेज के संपर्क में थे.
तबरेज को बरगलाने वाले अली की पहचान जानने के लिए उसका स्केच बनाया जा रहा है. अभी यह साफ नहीं है कि अली विदेशी है या भारतीय मूल का?
इसके पहले मुंबई से सटे कल्याण से इराक़ गए चार युवक आतंकी संगठन से जुड़ चुके हैं. उनमें से एक आरिब मजीद को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां वापस लाने में सफल रही हैं. आरिब फ़िलहाल जेल में है बाकी के तीन युवकों में से एक की हाल ही में मौत की खबर आई है.
                                                                        
                                    
                                आरोप है कि तबरेज़ को उसके ही एक दोस्त अली ने आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए बरगलाया है. अली सऊदी अरब का रहने वाला है और रियाद में नौकरी के दरम्यान दोनों में दोस्ती हुई थी. अली भी तबरेज के साथ गायब है. महाराष्ट्र एटीएस मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है.
एटीएस सूत्रों के मुताबिक तबरेज ग्रेजुएट हैं उसने कार्गो ट्रांसपोर्ट का सर्टिफाइड कोर्स किया है. उसी आधार पर वह गल्फ कंट्री में कई सालों से काम कर रहा था. दिसंबर 2015 में वह अली के साथ भारत आया था. अली तबरेज के घर वालों से भी मिला था. साथ ही मुंबई और थाने के कई ठिकानों पर गया था. छोटे भाई के मुताबिक इसी महीने उसने घर वालों को बताया कि वह आईएसआईएस से जुड़ चुका है और लीबिया में है.
एटीएस सूत्रों के मुताबिक तबरेज का परिवार महाराष्ट्र में कोंकण का है और मुम्ब्रा में रहता है. आज उसके दोनों घर की तलाशी ली गई. घर से लैपटॉप और परिवार के कुछ सदस्यों के मोबाइल फोन भी जप्त कर लिए गए जिनसे वह लगातार तबरेज के संपर्क में थे.
तबरेज को बरगलाने वाले अली की पहचान जानने के लिए उसका स्केच बनाया जा रहा है. अभी यह साफ नहीं है कि अली विदेशी है या भारतीय मूल का?
इसके पहले मुंबई से सटे कल्याण से इराक़ गए चार युवक आतंकी संगठन से जुड़ चुके हैं. उनमें से एक आरिब मजीद को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां वापस लाने में सफल रही हैं. आरिब फ़िलहाल जेल में है बाकी के तीन युवकों में से एक की हाल ही में मौत की खबर आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
