विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

मुंबई मैराथन 2016 : टूट गया युगांडा के जैक्‍सन किपरॉप का रिकॉर्ड

मुंबई मैराथन 2016 : टूट गया युगांडा के जैक्‍सन किपरॉप का रिकॉर्ड
मुंबई: मुंबई मैराथन में युगांडा के जैक्‍सन किपरॉप का रिकॉर्ड आख़िरकार टूट गया। कीनिया के किपकेटर ने 2 घंटे 08 मिनट और 35 सेकेंड में मैराथन पूरी कर किपरॉप के रिकॉर्ड को तोड़ा। इस बार भी मुंबई मैराथन में पूर्वी अफ्रीका के एथलीटों का दबदबा रहा।

कीनिया के गिडॉन किपकेटर ने 2013 में युगांडा के जैक्‍सन किपराप के 2:09:32 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दूसरे नंबर पर रहे इथियोपिया के सेबोका डिबाबा जिन्होंने 2:09:20, जबकि तीसरे स्थान पर आए कीनिया के ही मॉरिस किमुतई जिन्होंने दौड़ पूरी करने में 2:09:39 का वक्त लिया।

महिलाओं के मुकाबले में इथियोपिया की सुखो जिनिमो पहले स्थान पर रहीं जिन्होंने रेस पूरी करने में 2:27:50 का वक्त लिया, जबकि जूते के फीते खुल जाने की वजह से पूर्व चैंपियन कीनिया की वैलैंटाइन किपकेटर तीसरे नंबर पर पिछड़ गईं, दूसरे नंबर पर रहीं कीनिया की ही बोर्न्स कितूर जिन्होंने रेस पूरी करने में 2:32:00 का वक्त लिया।

रियो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके नितेंदर सिंह रावत दसवें स्थान पर रहे लेकिन उन्होंने 2:15:48 का वक्त लेकर 2012 में बने राम सिंह के 2:16:59 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। महिलाओं के ग्रुप में सुधा सिंह ने 2:39:28 का वक्त निकालकर सातवां स्थान हासिल किया, जबकि ललित बाबर और ओपी जाइशा 10वें और 11वें नंबर पर रहीं। मुंबई मैराथन में 40,000 से ज्यादा धावक उतरे, जिसमें सितारे, कारोबारी, आम आदमी सब शामिल थे।

मैराथन में शामिल होने आईं अभिनेत्री कैटरीना क़ैफ ने कहा, 'यहां का माहौल बहुत सकरात्मक है, मैं इस साल मैराथन में दौड़ नहीं पाई लेकिन अगले साल ज़रूर दौड़ने आऊंगी।' वहां अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना था, 'इतने सारे लोग जुटे हैं, देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।' अभिनेता आर माधवन ने कहा, 'मैं यहां बुज़ुर्गों का समर्थन करने आया हूं।' 37,70,000 अमेरिकी डॉलर की इस रेस में धावकों और मैराथन में जुटे लोगों को महफूज़ रखने 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मुंबई की सड़कों पर तैनात थे, ड्रोन कैमरे से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई मैराथन 2016, गिडॉन किपकेटर, कैटरीना क़ैफ, जॉन अब्राहम, सेबोका डिबाबा, Jackson Kiprop, Seboka Dibaba, Mumbai Marathon, Marius Kimutai, Katrina Kaif, John Abraham, जैक्‍सन किपरॉप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com