विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

मुंबई : भिवंडी में कांग्रेस नगरसेवक मनोज म्हात्रे की हत्या में चचेरे भाई का हाथ!

मुंबई : भिवंडी में कांग्रेस नगरसेवक मनोज म्हात्रे की हत्या में चचेरे भाई का हाथ!
भिवंडी के नगरसेवक मनोज म्हात्रे की हत्या में उनके चचेरे भाई प्रशांत म्हात्रे का हाथ बताया जा रहा है.
मुंबई: मुंबई के पास भिवंडी में  कांग्रेसी नगरसेवक  मनोज म्हात्रे की हत्या में चहेरे भाई का नाम शक के घेरे में आ गया है. जांच कर रही पुलिस ने चचेरा भाई प्रशांत म्हात्रे सहित सात लोगों को मामले में आरोपी बनाया है. सभी आरोपी भाई फरार हैं.

पुलिस के मुताबिक प्रशांत पर पहले से 10 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं. साल 2013 में भी उसने  मनोज पर जानलेवा हमला किया था. मामले में उसे एक महीना जेल भी काटनी पड़ी थी. बताते हैं कि हत्या वाले दिन भी प्रशांत ने मनोज के एक करीबी को धमकाया था. इसकी शिकायत करके वे अपने घर लौट ही रहे थे कि उनकी सरेआम हत्या कर दी गई. हत्यारों ने पहले गोली मारी फिर तेज धारदार हथियार से हमला किया था. सीसीटीवी की तस्वीरों और मृतक के ड्राइवर के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रशांत म्हात्रे सहित सात लोगों को आरोपी बनाया है.

पुलिस अधिकृत तौर पर अब भी इसे पारिवारिक रंजिश का ही नतीजा बता रही है. लेकिन इलाके के लोगों खासकर कांग्रेस के नेता की मानें तो ये राजनीतिक रंजिश का नतीजा है. प्रशांत बीजेपी में है जबकि मनोज कांग्रेस पार्टी में थे और इलाके से लगातार नगरसेवक चुनकर आ रहे थे. स्थानीय कांग्रेस नेता शोएब गुड्डू का आरोप है कि प्रशांत वहां से चुनाव लड़ना चाहता है लेकिन मनोज के रहते वह जीत नहीं सकता. इसलिए उसने उन्हें रास्ते से ही हटा दिया.
 
mumbai bhiwandi prashant mhatre

मामले की जांच कर रही नारपोली पुलिस और थाना क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. तीन आरोपियों को  हिरासत में लेने की खबर भी है, लेकिन पुलिस पुष्टि करने से बच रही है. पुलिस की पहली प्राथमिकता प्रशांत म्हात्रे है जो उसे मिल नहीं रहा. बताया जा रहा है कि वो राज्य की सीमा से बाहर भाग चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, भिवंडी, कांग्रेस नगरसेवक, प्रशांत म्हात्रे, हत्याकांड, हत्या में चचेरे भाई का हाथ, मनोज म्हात्रे, Mumbai, Bhivandi, Congress Carporater, Manoj Mhatre, Murder Case, Prashant Mhatre
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com