विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

मुंबई : चलती ट्रेन में लड़की को छेड़कर भागने वाला मनचला धराया, दूसरी वारदात की फिराक में था

मुंबई : चलती ट्रेन में लड़की को छेड़कर भागने वाला मनचला धराया, दूसरी वारदात की फिराक में था
मुंबई: 22 फ़रवरी की सुबह लोकल ट्रेन में चर्चगेट से माटुंगा जा रही लड़की को छेड़कर वो भाग निकला था। दूसरे दिन 23 फ़रवरी को वो फिर से उसी जगह पर वैसी ही वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में था तभी पहले से घात लगाये जीआरपी ने उसे धर दबोचा।

चर्चगेट रेलवे पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक 22 फ़रवरी को सुबह 6 बज कर 14 मिनट पर चर्चगेट से बोरिवली जाने वाली लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में एक युवती माटुंगा जाने के लिए बैठी थी। ट्रेन के छूटते ही दौड़ कर एक युवक उसी डिब्बे में चढ़ा और उसे छेड़ने लगा। युवती के शोर मचाने पर जैसे ही वानखेड़े स्टेडियम के करीब सिग्नल पर गाड़ी रुकी, कूदकर भाग गया।
 

युवती की शिकायत पर पुलिस ने चर्चगेट स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की तस्वीरों को खंगाला और लड़की की मदद से उस युवक की शिनाख्त कर उसे पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई।

आरोपी की तलाश में जुटी एक टीम दूसरे दिन सुबह उसी जगह पर सादे कपड़ो में नजर रखे हुई थी जहां आरोपी ने एक दिन पहले वारदात को अंजाम दिया था। तभी सीसीटीवी तस्वीर से मिलता जुलता एक शख्स दिखा। उसकी हरकतों से साफ लग रहा था कि वो फिर से उसी तरह वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया। आरोपी को पकड़ने की पूरी कार्रवाई भी सीसीटीवी में कैद हुई है। जीआरपी के मुताबिक आरोपी का नाम पांडी रामलिंगम है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई लोकल, छेड़छाड़ का आरोपी, मनचला, चर्चगेट रेलवे पुलिस, Mumbai Local, Molestar, Churchgate Railway Police, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com