प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:
मुंबई से सटे पालघर ज़िले में एक शख्स पर कुत्ते के ऊपर कार चढ़ाने का आरोप लगा है. गुस्सा सिर्फ इस बात पर कि कुत्ता आरोपी की नई कार के टायरों पर पेशाब कर देता था. इस मामले में एक पशु प्रेमी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एनिमल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.
मामला पालघर जिले के प्रेरणा अपार्टमेंट का है. सोसायटी की सीसीटीवी तस्वीरों में दिख रहा है कार सवार अपनी महिला साथी से बात कर रहा है. जैसे ही वो जाती है, गाड़ी में बैठा शख्स कार स्टॉर्ट करता है और सड़क के बीच में सोए कुत्ते को घसीटता चला जाता है. बेजुबान की आवाज़ सुनकर कुछ लोग दौड़े आते हैं और उसे डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं.
इलाके में काम करने वाली पशु प्रेमी नंदा महाडिक ने बताया, 'मैं सामने दूसरे कुत्तों को खाना खिला रही थी, तभी जोर की आवाज़ आई. मैं दौड़कर वहां पहुंची. गाड़ी में बैठे संतोष दुखंडे से रुकने को भी कहा लेकिन वो नहीं रुका. मैंने जब उससे कहा कि उसने कुत्ते को क्यों मारा तब संतोष ने कहा वो मेरी गाड़ी ख़राब कर देता है, मैं सारे कुत्तों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दूंगा.'
वसई पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के साथ मोटर व्हीकल एक्ट में भी मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन गरूरा कदम जैसे स्थानीय पशु प्रेमियों की मांग है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. कुत्ते को रीढ़ में गंभीर चोट की वजह से कांदिविली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
मामला पालघर जिले के प्रेरणा अपार्टमेंट का है. सोसायटी की सीसीटीवी तस्वीरों में दिख रहा है कार सवार अपनी महिला साथी से बात कर रहा है. जैसे ही वो जाती है, गाड़ी में बैठा शख्स कार स्टॉर्ट करता है और सड़क के बीच में सोए कुत्ते को घसीटता चला जाता है. बेजुबान की आवाज़ सुनकर कुछ लोग दौड़े आते हैं और उसे डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं.
इलाके में काम करने वाली पशु प्रेमी नंदा महाडिक ने बताया, 'मैं सामने दूसरे कुत्तों को खाना खिला रही थी, तभी जोर की आवाज़ आई. मैं दौड़कर वहां पहुंची. गाड़ी में बैठे संतोष दुखंडे से रुकने को भी कहा लेकिन वो नहीं रुका. मैंने जब उससे कहा कि उसने कुत्ते को क्यों मारा तब संतोष ने कहा वो मेरी गाड़ी ख़राब कर देता है, मैं सारे कुत्तों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दूंगा.'
वसई पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के साथ मोटर व्हीकल एक्ट में भी मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन गरूरा कदम जैसे स्थानीय पशु प्रेमियों की मांग है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. कुत्ते को रीढ़ में गंभीर चोट की वजह से कांदिविली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पालघर पुलिस, मुंबई, कुत्ते पर चढ़ाई कार, प्रशु प्रेमी, Palghar, Mumbai, Man Runs Over Dog, Animal Lovers