विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

शिवसेना में चाय से ज्यादा 'केतलियां गर्म' हैं : मंत्री गुलाबराव पाटिल

शिवसेना में चाय से ज्यादा 'केतलियां गर्म' हैं : मंत्री गुलाबराव पाटिल
फोटो- महाराष्ट्र के पशुसंवर्धन मंत्री गुलाबराव पाटिल...
मुंबई: अनुशासन और नियमों का दंभ भरने वाली शिवसेना में भाई-भतीजावाद और चाटुकारिकता की राजनीति परवान चढ़ रही है. इस बात का दर्द एक सार्वजनिक मंच पर महाराष्ट्र के पशुसंवर्धन मंत्री के भाषणों का छलक भी आया. उन्होंने पार्टी प्रमुख की मौजूदगी में पार्टी की अंदर की बातों को सभी के सामने रखते हुए कटाक्ष भी किया, 'शिवसेना में चाय से ज्यादा कई केतलियां गरम हैं.'

गुलाबराव पाटिल ने अपने भाषण में कहा कि अब दिन चुनाव के हैं. टिकट बंटवारा बहुत संभलकर होना चाहिए. लेकिन, हो ये रहा है कि टिकट देते वक्त कौन अपना, कौन पराया ज्यादा देखा जा रहा है. क्योंकि यहां चाय से ज्यादा केतलियां गरम हो चुकी हैं.

पाटिल का साफ़ रुख उन नेताओं की तरफ था जो चुनाव में उम्मीदवारी देते हुए पार्टी के साथ निष्ठा के बजाए कार्यकर्ता की खुद की तरफ निष्ठा को एहमियत देते हैं. ऐसे नेताओं को पाटिल ने दो टूक कहा कि शिवसेना से जिस-जिसने बेईमानी की उन्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ी है.

गौरतलब है कि इस बयानबाज़ी के दौरान शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे मंच पर मौजूद थे. अपने भाषण में उन्होंने भी गुलाबराव पाटिल के बयान का समर्थन किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shiv Sena, Gulabrao Patil, Ketli Hot Than Tea, शिवसेना, गुलाबराव पाटिल, उद्धव ठाकरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com