विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

नोटबंदी पर बिफरे उद्धव ठाकरे, कहा - मोदी की कार्यपद्धति से नाराज़ हूं

नोटबंदी पर बिफरे उद्धव ठाकरे, कहा - मोदी की कार्यपद्धति से नाराज़ हूं
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
  • PM स्विस बैंकों में रखे काले धन को लाने के बजाय जापान चले गए हैं
  • 56 इंच के सीने का दावा करनेवालों को 56 का पहाड़ा आता है?
  • उद्धव का दावा, 'इस फैसले के बाद कारोबारी बीजेपी से नाराज़ हुए हैं'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: नोटबंदी के फैसले पर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे बिफ़र पड़े हैं. उन्होंने अबतक के अपने सबसे तीखे हमले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उसे अस्वीकार किया है.

विदेश से लौटकर प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से नाराज़ हैं. ज्ञात हो कि शिवसेना एनडीए का बीजेपी के बाद दूसरा सबसे बड़ा दल है. अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ने याद दिलाया कि मुंबई में 73 साल के विश्वनाथ वर्तक की तब मौत हो गयी जब वे नए नोट पाने के लिए बैंक की कतार में खड़े थे.

इस मुद्दे पर ठाकरे बोले कि वर्तक की मौत के लिए वो जिम्मेदार हैं जिन्होंने नोटबंदी का फैसला किया है. वे आगाह करते दिखे कि जनता त्रस्त है. PM स्विस बैंकों में रखे काले धन को लाने के बजाय जापान चले गए हैं. अगर यूंही चलता रहा तो जनता एक दिन सर्जिकल स्ट्राइक करेगी.

जाते जाते उद्धव ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा कि 56 इंच के सीने का दावा करनेवालों को 56 का पहाड़ा आता है? उनका दावा है कि इस फैसले के बाद कारोबारी बीजेपी से नाराज़ हुए हैं. ठाकरे ने सवाल पूछा है कि अगर पर्याप्त मात्रा में केंद्र सरकार नोट नहीं दे सकती तो तबतक क्या टोल, ईलाज पूरा फ्री करोगे? ऐसे में राज्य सरकारों को 500-1000 के नोट स्वीकारने की मियाद बढ़ानी होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, शिवसेना प्रमुख, उद्धव ठाकरे, पीएम नरेंद्र मोदी, 56 इंच का सीना, Currency Ban, Shiv Sena Chief, Uddhav Thackeray, PM Narendra Modi, 56 Inch Chest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com