विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

सत्ता का सुख भोगने के लिए सरकार नहीं छोड़ रही शिवसेना : शरद पवार

सत्ता का सुख भोगने के लिए सरकार नहीं छोड़ रही शिवसेना : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो)
ठाणे: महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के 'नोटिस पर' होने के शिवसेना के ऐलान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इसलिए सरकार से अलग नहीं हो रही है, क्योंकि वह सत्ता का सुख भोग रही है.

केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में भाजपा का साथ देने वाली शिवसेना बीएमसी समेत राज्य की 21 नगरपालिका के चुनाव अपने दम पर लड़ रही है और भाजपा के साथ उसने गठजोड़ नहीं किया.

21 फरवरी को होने वाले ठाणे नगर निगम चुनावों के लिए राकांपा उम्मीदवार के पक्ष में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे पवार ने कहा, 'शिवसेना भाजपा की आलोचना करती है, लेकिन वो सरकार से बाहर नहीं आना चाहती क्योंकि वो सत्ता की गर्मी चाहती थी.' उनकी टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब राकांपा, भाजपा के साथ नजदीकी बढ़ा रही है और शिवसेना अगर देवेंद्र फडणवीस सरकार से अलग होती है तो उसे पवार की पार्टी का सियासी समर्थन मिल सकता है.

महाराष्ट्र में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा जब सबसे बड़े दल के तौर पर उभर रही थी तब भी राकांपा ने उसे बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया था. शिवसेना नेतृत्व इस कदम से काफी चिढ़ा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, एनसीपी, शरद पवार, बीएमसी चुनाव, महाराष्ट्र, उद्धव ठाकरे, भाजपा, Shiv Sena, NCP, Sharad Pawar, BMC Polls, Maharashtra, Uddhav Thackeray, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com