विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

देश के सभी छह बड़े हवाई अड्डों पर गुरुवार से हैंड बैग पर नहीं लगेंगे सिक्यूरिटी स्टैम्प

देश के सभी छह बड़े हवाई अड्डों पर गुरुवार से हैंड बैग पर नहीं लगेंगे सिक्यूरिटी स्टैम्प
मुंबई: 15 दिसंबर से देश के 6 बड़े हवाई अड्डों पर यात्रियों के हैंडबैग के टैग पर सिक्युरिटी चेक स्टैम्प नहीं लगेगा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक ओपी सिंह ने मुंबई में इस बात की घोषणा की. अपना पद भार संभालने के बाद पहली बार मुंबई आए ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि यह 15 दिसंबर से ट्रायल स्तर पर शुरू होगा.

महानिदेशक ओपी सिंह ने यह भी साफ किया कि इसका ये मतलब नहीं कि सुरक्षा में कोई कोताही बरती जाएगी, बल्कि सुरक्षा जांच को और पुख्ता किया जाएगा. विजिलेंस और सीसीटीवी मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि बोर्डिंग पास पर सुरक्षा जांच स्टैम्पिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी.

भविष्य की योजनाओं पर बोलते हुए ओपी सिंह ने कहा कि आगे चल कर 'एक यात्री, एक बैगेज' करने की कोशिश की जाएगी, ताकि हवाई जहाज में यात्रियों को आने जाने में कम से कम परेशानी हो. एयरलाइंस से बात चल रही है कि इसे कैसे लागू किया जा सकता है.

डीजीपी ने देश में पहला फूल बॉडी स्कैनर दिल्ली एयरपोर्ट पर लगे होने की जानकारी दी और बताया कि उससे गुजर कर जांच करवाना है या नहीं, ये अभी यात्रियों की स्वेच्छा पर है. सिंह के मुताबिक अभी तक 3000 यात्री फूल बॉडी स्कैनर से गुजर कर जांच करवा चुके हैं.

सीआईएसएफ महानिदेशक ने नोटबंदी के बाद से हवाई अड्डों पर पकड़े गए 70 करोड़ रुपये और 170 किलो ग्राम से ज्यादा सोना बरामदगी का श्रेय अपने सुरक्षा बल के खुफिया तंत्र को दिया. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि इन्हें पकड़ने की कार्रवाई दूसरी एजेंसियों ने किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हवाई अड्डा सुरक्षा, हैड बैंग सुरक्षा टैग, सीआईएसएफ, मुंबई, मेट्रो एयरपोर्ट, Airport Security, Hand Bag Security Tag, CISF, Mumbai, Metro Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com