विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

मुंबई : दानाबंदर इलाके की झुग्गियों में भीषण आग, 6 बच्‍चे हुए घायल...

मुंबई : दानाबंदर इलाके की झुग्गियों में भीषण आग, 6 बच्‍चे हुए घायल...
दानाबंदर इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग
  • फायर ब्रिगेड के अनुसार गलियां संकरी होने की वजह से दिक्‍कत हो रही है
  • आग की वजह से 12 और 13 साल के दो बच्‍चे झुलस गए हैं
  • सीएसटी और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच बिजली सप्लाई बंद कर दी गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) के पास दाना बंदर की झुग्गियों में भीषण आग लग गई जिससे कम से कम छह बच्चे घायल हो गये तथा उपनगरीय ट्रेन यातायात बाधित हुआ.  अधिकारियों ने कहा कि देर शाम तक दमकलकर्मी काम में जुटे थे, ट्रेन आवागमन कुलमिलाकर बहाल हो गया. बीएमसी के आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने कहा कि शाम करीब छह बजकर 20 मिनट पर सीएसटी के प्लेटफार्म संख्या 18 के करीब एलएलसी कम्पाउंड के पास झुग्गियों में आग लग गई.

दमकल विभाग केप्रमुख प्रभात राहांगदले ने बताया कि, "गलियां बहुत ज़्यादा संकरी होने की वजह से ज़्यादा दिक्कत हो रही है. आग 15-20 झुग्गियों में लगी है. पुलिस भीड़ को काबू करने की कोशिश में लगी है." आग पर काबू पाने का काम जारी है.

अब तक 6 घायलों को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों में सभी बच्चे हैं. एक 13 साल का बच्चा 70 फीसदी जल गया है जबकि 12 साल का एक बच्चा 20 फीसदी जल गया है. सेंट्रल रेलवे ने सीएसटी और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच बिजली सप्लाई को बंद कर दिया है. पीक आवर्स होने की वजह से स्थिति और खराब हो गई है और इसको देखते हुए बेस्ट ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है.
 
fire in mumbai slums 650

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण मुंबई, झुग्गियों में आग, लोकल ट्रेन, मुंबई सेंट्रल, South Mumbai, Mumbai Slums Fire, Mumbai Fire, Mumbai Local
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com