विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

मुंबई की कुर्ला अदालत में पेश हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

मुंबई की कुर्ला अदालत में पेश हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मुंबई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान अनुमति लिए बिना मुंबई में रैली आयोजित करने संबंधी मामले में कुर्ला मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए। इसमें 'आप' पार्टी के अन्य नेता भी आरोपी थे।

सीएम केजरीवाल को छोड़कर बाकी सभी पहले ही कुर्ला कोर्ट में हाजिर हो चुके हैं, लेकिन केजरीवाल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पेशी से छूट की मांग की थी, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ये आदेश दिया की पहले निचली अदालत में हाजिर होना पड़ेगा।

लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की मुंबई की उम्मीदवार मेधा पाटकर की रैली हुई थी। पुलिस के मुताबिक, रैली की यातायात विभाग से अनुमति नहीं ली गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, कुर्ला मजिस्ट्रेट अदालत, अनुमति के बिना रैली, Arvind Kejriwal, Mumbai Court, Unscheduled Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com