 
                                            प्रतीकात्मक चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        मुंबई की एक कथित महिला पत्रकार नोट बदलवाने के नाम पर पुराने नोटों में 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गई. आजाद मैदान पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस मामले में आरोपी महिला का एक साथी गिरफ्तार हो चुका है. वह एक कैंटीन का मालिक है.
आजाद मैदान पुलिस थाना इंचार्ज विजय कदम के मुताबिक किला कोर्ट के सामने सत्यनारायण कैंटीन के मालिक और उस महिला पत्रकार ने एक आरोपी के परिवार से 50 लाख रुपये के पुराने नोट बदलकर यह रकम नए नोट में देने के वास्ते लिए थे.
कैंटीन मालिक ने दावा किया था कि उस महिला की मदद से 25 फीसदी कमीशन पर वह पुराने नोट को नए नोट में बदलकर दे देगा, लेकिन महिला ये सारी रकम लेने के बाद जीपीओ से पैसे बदलवा कर लाने की बात कहकर फरार हो गई.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक एक आरोपी की जमानत के लिए 50 लाख रुपये जमा करने थे, लेकिन नोटबंदी के बाद नए नोट में इतनी बड़ी रकम जुटाना मुश्किल था. किला कोर्ट के सामने ही सत्यनारायण कैंटीन में चाय पीने के दौरान जब कैंटीन मालिक को उनकी परेशानी का पता चला तो उसने एक महिला पत्रकार की मदद से नोट बदलवाने का वादा किया.
पहले 10-10 लाख रुपये बदलवाने थे, लेकिन फिर आरोपी एक साथ पूरी रकम बदलवाने का लालच देकर पूरे 50 लाख रुपये लेकर चंपत हो गई. कथित महिला पत्रकार खुद को एक हिन्दी अखबार का संपादक बताती थी.
                                                                        
                                    
                                आजाद मैदान पुलिस थाना इंचार्ज विजय कदम के मुताबिक किला कोर्ट के सामने सत्यनारायण कैंटीन के मालिक और उस महिला पत्रकार ने एक आरोपी के परिवार से 50 लाख रुपये के पुराने नोट बदलकर यह रकम नए नोट में देने के वास्ते लिए थे.
कैंटीन मालिक ने दावा किया था कि उस महिला की मदद से 25 फीसदी कमीशन पर वह पुराने नोट को नए नोट में बदलकर दे देगा, लेकिन महिला ये सारी रकम लेने के बाद जीपीओ से पैसे बदलवा कर लाने की बात कहकर फरार हो गई.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक एक आरोपी की जमानत के लिए 50 लाख रुपये जमा करने थे, लेकिन नोटबंदी के बाद नए नोट में इतनी बड़ी रकम जुटाना मुश्किल था. किला कोर्ट के सामने ही सत्यनारायण कैंटीन में चाय पीने के दौरान जब कैंटीन मालिक को उनकी परेशानी का पता चला तो उसने एक महिला पत्रकार की मदद से नोट बदलवाने का वादा किया.
पहले 10-10 लाख रुपये बदलवाने थे, लेकिन फिर आरोपी एक साथ पूरी रकम बदलवाने का लालच देकर पूरे 50 लाख रुपये लेकर चंपत हो गई. कथित महिला पत्रकार खुद को एक हिन्दी अखबार का संपादक बताती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        नोटबंदी, करेंसी बैन, मुंबई, 50 लाख रुपये की ठगी, महिला पत्रकार, पुराने नोट, Demonetisation, Currency Ban, Mumbai, Cheating Of Rs 50 Lakh, Old Notes
                            
                        