मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में तीन चरण के पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान कई जगहों पर हिंसा की खबर है. दतिया जिले के बरोली गांव के बूथ पर एक दबंग नेता के समर्थकों ने मतपेटी को लूट लिया, उसे नुकसान पहुंचा दिया. घटना के कारण दतिया जिले के संबंधित मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए मतदान रुक गया. पुलिस द्वारा पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सतना जिले में पंचायत चुनाव के दौरान एक अधिकारी राजेश तिवारी रिवॉल्वर लेकर मतदान केंद्र में पहुंच गए. अधिकारी की हरकत कैमरे में कैद हो गयी. बताते चलें कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार मतदान केंद्रों में शस्त्र के साथ प्रवेश प्रतिबंधित है.
सतना में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन देखा गया, हैरत की बात तो तब रही जब यह उल्लंघन कोई और नहीं बल्कि निर्वाचन के अधिकारी और कर्मचारी करते दिखे, सोहावल ब्लॉक के आर आई मतदान कक्ष में रिवाल्वर लेकर पहुंच गए pic.twitter.com/tOFDR5ttgI
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 25, 2022
वहीं राजगढ़ जिले में मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी और अन्य के साथ मारपीट की घटना हुई. 15-20 लोगों के समूह ने लाठियों से लैस हो कर मतदान केंद्र पर हमला बोल दिया. और मतदान सामग्री लूट ली. मुरैना जिले के एक बूथ पर पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान कर्मी के वाहन पर पथराव की गयी.
ये भी पढ़ें-
- Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे को बागियों पर कार्रवाई का अधिकार, शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला; 10 बातें
- शिवसेना में मचे घमासान के बीच, बागी एकनाथ शिंदे उठा सकते हैं ये 5 बड़े कदम
- महाराष्ट्र संकट : 'ई-मेल गुमनाम आईडी से भेजा गया...', डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज
Video : शिव सेना नेता की डिप्टी स्पीकर से मुलाकात, 16 बाग़ियों को अयोग्य घोषित किए जाने की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं