मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में कुछ जगहों पर हिंसा, सतना में आदर्श आचार संहिता की उड़ी धज्जियां

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में तीन चरण के पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान कई जगहों पर हिंसा की खबर है.

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में कुछ जगहों पर हिंसा, सतना में आदर्श आचार संहिता की उड़ी धज्जियां

सतना जिले में पंचायत चुनाव के दौरान एक अधिकारी राजेश तिवारी रिवॉल्वर लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच गए

भोपाल:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में तीन चरण के पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान कई जगहों पर हिंसा की खबर है. दतिया जिले के बरोली गांव के बूथ पर एक दबंग नेता के समर्थकों ने मतपेटी को लूट लिया, उसे नुकसान पहुंचा दिया. घटना के कारण दतिया जिले के संबंधित मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए मतदान रुक गया. पुलिस द्वारा पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सतना जिले में पंचायत चुनाव के दौरान एक अधिकारी राजेश तिवारी रिवॉल्वर लेकर मतदान केंद्र में पहुंच गए. अधिकारी की हरकत कैमरे में कैद हो गयी. बताते चलें कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार मतदान केंद्रों में शस्त्र के साथ प्रवेश प्रतिबंधित है. 

वहीं राजगढ़ जिले में मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी और अन्य के साथ मारपीट की घटना हुई. 15-20 लोगों के समूह ने लाठियों से लैस हो कर मतदान केंद्र पर हमला बोल दिया. और मतदान सामग्री लूट ली.  मुरैना जिले के एक बूथ पर पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान कर्मी के वाहन पर पथराव की गयी. 

ये भी पढ़ें- 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : शिव सेना नेता की डिप्टी स्पीकर से मुलाकात, 16 बाग़ियों को अयोग्य घोषित किए जाने की मांग