देश में कोल संकट के बीच छत्तीसगढ़ की खदान से कोयले की चोरी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश दिए गए

कोयला चोरी को लेकर साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍डस लिमिटेड (SECL)प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

देश में कोल संकट के बीच छत्तीसगढ़ की खदान से कोयले की चोरी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश दिए गए

वीडियो में ओपन कास्ट माइंस में बड़ी संख्या में ग्रामीण बोरियों में कोयले लेकर जाते दिख रहे हैं

रायपुर :

देश में कोल संकट की वजह से कई राज्यों में बिजली कटौती की नौबत आ गई है. कोयले की आपूर्ति को लेकर कई ट्रेनों के स्‍टॉपेज कम करने पड़े है. कोयला संकट की खबर के बीच कोयला उत्पादन करने वाले राज्य छत्तीसगढ़ से कोयला चोरी की वीडियो सामने आया है. पूर्व IASऔर बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कोयला चोरी का यह वीडियो जारी किया है. उनके ट्वीट के बाद से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है. छत्तीसगढ़ देश के सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन वाले राज्य की श्रेणी में आता है. इसी राज्य से कोरबा जिले के गेवरा ओपन कास्ट माइन से सैकड़ों की संख्‍या में महिला-पुरुष कोयला चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में ओपन कास्ट माइंस में बड़ी संख्या में ग्रामीण बोरियों में कोयले लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कोयला चोरी को लेकर साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍डस लिमिटेड (SECL) प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है. कोयला चोरी पर कोई रोक नहीं लग पा रही है. इस मामले में SECLका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.कोयला चोरी के वीडियो वायरल होने के बाद  बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने छह  बिंदुओं पर जांच के आदेश जारी किए हैं. कोरबा एसपी भोजराम पटेल का कहना है कि SECL सेंट्रल गवर्नमेंट के प्रोजेक्ट माइंस की सुरक्षा CISF करती है. जिला पुलिस SECL के क्षेत्र में जा नहीं सकती है और अभी तक SECL ने कोई सूचना नहीं दी है.

यह हैं जांच के बिंदु
- वायरल वीडियो किस खदान और किस जिले का है?
- इतनी बड़ी संख्या को खदान में प्रवेश करने से वहां तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल क्यों नहीं रोक पा रहे हैं?
- एसईसीएल खदानों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों और जिला पुलिस में कैसा तालमेल है?
- इससे पहले कोयला चोरी की रिपोर्ट एसईसीएल के अधिकारियों की ओर से कब-कब किस थाने में की गई और उस पर पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की गई. यदि कार्रवाई नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई?
-चोरी के कोयले की खरीद करने वाले सरगना कौन है. वे चोरी का कोयला किसको बेच रहे हैं?
-कोयला चोरी के इस प्रकरण में क्या किसी अधिकारी, कर्मचारी की सहभागिता भी है? 

इस बीच, मामले को लेकर सियाासत भी शुरू भी हो गई है. भाजपा नेता और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के संगठित माफिया राज के आरोप पर कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है.  शुक्‍ला ने कहा कि संगठित माफिया राज केंद्र के इशारों पर हो रहा है क्योंकि SECL की कोल माइंस की सुरक्षा CISF करती है. माइंस के 8 रास्ते है. CISF के जवान उन 8 रास्तों पर क्यों नहीं थे, सुरक्षा बल को किसके इशारे पर हटाया गया,  यह SECL के अधिकारी बताएं. 

- ये भी पढ़ें -

* तोते हैं! तोतों का क्या : लालू और बेटी मीसा के घर पर CBI की छापेमारी पर RJD
* नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों से सरेंडर करने के लिए कुछ हफ्ते का समय मांगा
* 27 महीनों बाद जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खां, अखिलेश यादव बोले- 'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"BJP कार्यकर्ता होने के नाते हमें चैन से बैठने का अधिकार नहीं": राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों से PM मोदी