विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

छत्तीसगढ़ में बस्ती में घुसे दो हाथी शोर होने पर हिंसक हो गए, एक युवती को किया घायल, देखें-VIDEO

हाथियों ने आरंग तहसील में महानदी के किनारे बसे पारागांव में बस्ती के अंदर घुसकर एक युवती को घायल कर दिया

छत्तीसगढ़ में बस्ती में घुसे दो हाथी शोर होने पर हिंसक हो गए, एक युवती को किया घायल, देखें-VIDEO
छत्तीसगढ़ के आरंग तहसील के पारागांव में दो हाथी घुस गए और एक युवती को घायल कर दिया.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में रायपुर से 30 किलोमीटर दूर आरंग तहसील में क्षेत्र में एक बार फिर दो हाथी आ गए हैं. लेकिन इस बार दोनों हाथियों के हिंसक होने की खबर है. महानदी के किनारे बसे पारागांव में बस्ती के अंदर घुसकर एक युवती को घायल करने की खबर है. 

सहायक वन क्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने बताया कि दो हाथी ग्राम गुदगुदा में डेरा जमाए हुए थे. आज सुबह दोनों हाथी महानदी के किनारे से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम पारागांव में पहुंच गए. राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके दोनों ग्राम निसदा की ओर विचरण करने चले गए. वापस पारागांव आने पर ग्रामीणों के शोर मचाने और फटाखे  फोड़ने के कारण हाथी उत्तेजित हो उठे और बस्ती के अंदर घुस गए. 

हाथियों के बस्ती में घुसने से वहां अफरा तफरी मच गई जिससे एक दिव्यांग युवती को मामूली चोट आई है. अभी दोनों हाथी ग्राम राटाकाट में महानदी के किनारे हैं. वन विभाग और आरंग पुलिस की टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com