मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा तहसील के रिंगनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोला के निकट एक निजी यात्री बस शुक्रवार को जावरा-सीतामऊ मार्ग पर बने नाले में जा गिरी. यह बस जावरा से चलकर रिंगनोद जा रही थी. बस ममता ट्रेवल्स की बताई जा रही है. लोगों ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 50 यात्री मौजूद थे.
घटना की सूचना मिलते ही जावरा के एसडीएम सहित रिंगनोद थाने के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. बस बारिश के पानी से उफनते नाले में आधी से अधिक डूब चुकी थी. पुलिस और ग्रामीणों के मिलकर तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया.
@ndtvindia रतलाम के नजदीक यात्री बस उफनते नाले में जा गिरी, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सारे मुसाफिरों को बचा लिया. @OfficeOfKNath @JansamparkMP @anuraag_niebpl pic.twitter.com/B7f3Ld7A7j
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 30, 2019
पुलिस कर्मियों और गांव के लोगों ने बस की खिड़कियों से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया. रोला गांव के ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूदकर यात्रियों की जान बचाई गई. बस में सवार लोगों में कई बच्चे भी शामिल थे.
गोवा की मांडवी नदी में नौका से टकराया क्रूज, 42 यात्रियों को बचाया गया
VIDEO : अमरनाथ यात्रियों को स्थानीय मुस्लिमों ने बचाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं