मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली है. शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के साथ ही चौहान ने अपने ट्वीटर पर लोगों की बधाइयों का जवाब देते हुए लिखा कि आप की शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद. मेरी सबसे पहली प्राथमिकता #COVIDー19 से मुक़ाबला है. बाक़ी सब बाद में...
आप की शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 23, 2020
मेरी सबसे पहली प्राथमिकता #COVIDー19 से मुक़ाबला है।
बाक़ी सब बाद में...
बता दें कि हाल में ही मध्य प्रदेश से कमलनाथ सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी. दरअसल, कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसमें 6 मंत्री भी शामिल थे. विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. इस्तीफे की वजह से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी, फ्लोर टेस्ट कराने की बजाए सदन को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं