मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर में मल जल योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों से शहरवासी खासे परेशान हैं. शहर की अधिकांश गलियों और मुख्य सड़कों पर पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई चल रही है, जिसके चलते बारिश के दौरान लोगों को आवागमन में खासी परेशानी हो रही है. जिन इलाकों में खुदाई होकर काम पूरा हो चुका है, वहां पर भी निर्माण के चलते सड़के पूरी तरह जर्जर हो गई हैं.
इस योजना के चलते जगह-जगह हो रही खुदाई के चलते कई राहगीर और वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो चुके हैं. निर्माण के दौरान निर्माण स्थल पर आवश्यक चेतावनी संकेतक भी नहीं लगाए जा रहे हैं.
70 करोड़ रुपए से ज्यादा की है योजना
मध्यप्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुनिंदा शहरों में ही अर्बन डेवलपमेंट के तहत अंडर वाटर सीवरेज प्लान का काम किया जा रहा है. उन शहरों में शाजापुर भी एक है. गुजरात की एक निर्माण कंपनी यह कार्य कर रही है और इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आनी है.
सवाल भी हो रहे खड़े
इस योजना के तहत शहर के तमाम नाले और नालियों को भूमिगत पाइप लाइन के जरिए उचित निस्तारण करना है. हालांकि इस योजना में लेटलतीफी और गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
* "मंदिरों में अशोभनीय कपड़े पहनकर न आएं" : हिंदू संगठन ने मंदिरों के बाहर लगाए बैनर-पोस्टर
* सतना में अकाउंटेंट के किडनैपिंग की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के कब्जे से कराया मुक्त, दो गिरफ्तार
* बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कराया शांत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं