छत्तीसगढ़ के शहडोल में पुलिस ने बच्चे को अगवा कर भागे शख्स को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्चे को सुरक्षित बरामद कर परिजन को सौंप दिया. मिली जानकारी अनुसार शहर के वार्ड नंबर-7 निवासी 5 साल के बच्चे को 27 जुलाई को उसका दूर का रिश्तेदार मूलचंद शुक्ला उर्फ राधे बाबा स्कूल से लेकर घर के बदले कहीं और चला गया.
जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो बच्चे की मां ने स्कूल की टीचर को फोन किया. तब पता चला कि शख्स बच्चे को अपने साथ ले गया है. लेकिन वो रोज की तरह भगवा नहीं, पैंट शर्ट पहने हुए था. इसके बाद मूलचंद परिजनों को वाट्सअप मैसेज करने लगा. ऐसे में बच्चे की मां ने शहडोल कोतवाली में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से अपहरणकर्ता की लोकेशन पता की और उसे छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में मनेन्द्रगढ़ और बैकुंठपुर पुलिस की मदद से धर दबोचा. साथ ही बच्चे को सुरक्षित वापस शहडोल ले आए.
कोतवाली शहडोल के नगर निरीक्षक योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया. वहीं, बच्चे की मां ने बताया कि अपहरणकर्ता उनके दूर का रिश्तेदार है और दो साल से उन्हीं के घर में रह रहा था.
बच्चे की मां ने पुलिस को रिपोर्ट कर बताया कि उसके पति एक माह से जेल में बंद है. मूलचंद और उनके पति के बीच एक जमीन के लेनदेन का सौदा हुआ था, लेकिन सौदा पूरा नहीं हो पाया. मूलचंद उनकी बेल कराने के नाम पर लाखों रुपये की मांग कर दबाव भी बनाता था. बहरहाल पुलिस ने सक्रियता से बच्चे को सुरक्षित लाकर उसकी मां को सौप दिया है.
यह भी पढ़ें -
-- इंदौर में पॉश इलाके में हो रहा था गंदा काम, 6 महिलाओं समेत 2 पुरुष गिरफ्तार
-- मुरैना: आदिवासी खुद लड़ेंगे अपने हक की लड़ाई, जिला स्तर पर होगा महापंचायत का आयोजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं