छत्तीसगढ़ में 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले की रिपोर्ट आठ साल बाद राज्यपाल अनुसुईया उइके को सौंप दी गई है. 28 मई 2013 को न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग बनाया गया था. 10 खंडों और 4184 पन्नों की ये रिपोर्ट झीरम हत्याकांड जांच आयोग के सचिव और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार संतोष कुमार तिवारी ने शनिवार शाम राज्यपाल को सौंपी.
यह रिपोर्ट अब सरकार को भेजी जाएगी. कैबिनेट उसे देखेगी और उसके बाद विधानसभा में इसको पेश किया जाएगा. आठ साल पहले कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमला हुआ था. इसमें 29 लोग मारे गए थे, जिसमें कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल,महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार जैसे नाम शामिल थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनका इलाज के दौरान निधन हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं