
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि मध्यप्रदेश बोर्ड की दसवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होगी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सरकार ने तय किया है कि मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. दसवीं कक्षा की मेरिट लिस्ट लॉकडाउन से पहले आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के आधार पर बनाई जाएगी. हालांकि 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच आयोजित की जाएंगी.'
उन्होंने कहा कि 19 मार्च के बाद की अवधि के लिए राज्य के निजी स्कूल फीस में सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों के शनिवार को 195 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4,790 पर पहुंच गयी है. इसमें इन्दौर में 79 और भोपाल में 28 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं.
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश में कोरोनावायरस ने चार और लोगों की जान ले ली. इसमें दो मरीज उज्जैन तथा इन्दौर व मंदसौर का एक-एक व्यक्ति शामिल है. प्रदेश में अब तक 243 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक सबसे अधिक 99 लोग इन्दौर में मारे गये हैं. इन्दौर में कल रात से 79 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार इन्दौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,378 पर पहुंच गयी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं