विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

मृतक का ट्रैक्टर में कर दिया पोस्टमॉर्टम, सरकार ने कहा अधिकारी बनें संवेदनशील

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने अनभिज्ञता जताई लेकिन कहा कि अधिकारियों को संवेदनशील होना चाहिये.

मृतक का ट्रैक्टर में कर दिया पोस्टमॉर्टम, सरकार ने कहा अधिकारी बनें संवेदनशील
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
भोपाल: मध्यप्रदेश के पन्ना में एक बार फिर सरकारी संवेदनहीनता सरेआम सर्जरी करती रही, जीवित नहीं मृत शरीर की. मामला पन्ना ज़िले के सिमरिया का है जहां करंट लगने से मृत लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम ट्रैक्टर में तिरपाल लगा कर कर दिया गया. हालांकि प्रशासन का दावा है कि ट्रैक्टर में महज़ मृतक की चोटों का मुआयना किया गया था. सिमरिया के गुड़मनिया की रहनी वाली 15 साल की रक्षा दोपहर अपने पिता को खेत में खाना देने गई थी, इसी दौरान खेत में पड़ी तार से उसे करंट लगा और वहीं उसकी मौत हो गई. करंट इतना जबर्दस्त लगा था कि रक्षा का एक पैर पूरी तरह झुलस गया था. उसके शव को ट्रैक्टर में रखकर सिमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

तस्वीरों में दिखा कि वहीं ट्रैक्टर पर तिरपाल लगाकर रक्षा का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने अनभिज्ञता जताई लेकिन कहा कि अधिकारियों को संवेदनशील होना चाहिये. उन्होंने ये भी कहा कि वो मामले की जानकारी लेंगे और ज़रूरत पड़ी तो कार्रवाई भी करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com