केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है, दरअसल शुक्रवार को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनाज वितरण का कार्यक्रम रखा था. बीजेपी के इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियम चकनाचूर होते नजर आए. जिसके बाद मल्हारगंज पुलिस ने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इंदौर में @nstomar के जन्मदिन पर @BJP4India @BJP4MP नेताओं ने #lockdown #COVID19 नियमों की धज्जियाँ उड़ा दीं राशन वितरण में भीड़ बेकाबू बाद में @Sudarshanguptaa ने बस खेद जता दिया! @INCMP @jitupatwari @ndtvindia @ndtv #COVID19India @VTankha @GouravVallabh #CoronavirusIndia pic.twitter.com/N94wYBPNNh
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 12, 2020
बता दें कि राशन वितरण के आयोजन में जनता भीषण गर्मी में बेकाबू हो गयी और अनाज़ के लिए जमकर छीनाझपटी हुई. बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और और उनके समर्थकों ने अन्न वितरण के कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के कमला नेहरू कॉलोनी में किया था. खास बात यह है कि इसी कॉलोनी में तीन कोरोन हॉट स्पॉट ज़ोन है. बाद में सुदर्शन गुप्ता ने कहा जिन लोगों के पास टोकन नहीं था, उनकी वजह से फैली, इसके लिए वे खेद व्यक्त करते हैं.
कार्यक्रम के बाद सुदर्शन गुप्ता ने कहा, 'हमारे कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न वितरण का आयोजन किया था, सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए पहले से ही कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी थी. 4-4 फ़ीट के गोल घेरे बनाकर उनमें परिवार के एक-एक सदस्यों को बैठाया गया था. एक एक परिवार को बुलवाकर राशन किट दी जा रही थी. टोकन वितरण किया था उसके अनुसार ही राशन बांटा जा रहा था लेकिन जिनके पास टोकन नहीं था वो बीच में आए जिससे अव्यवस्था हुई, जिसे नियंत्रित कर लिया गया. हम खेद व्यक्त करते हैं, भविष्य में ऐसा ना हो ये सुनिश्चित करेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं