विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2020

MP : वीडियो में पत्नी को पीटते दिख रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पारिवारिक विवाद, कोई अपराध नहीं'

"राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने वीडियो पर ध्यान दिया है और इसकी प्रमुख रेखा शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अधिकारी के लिए "उचित सजा" की मांग की है. एनसीडब्ल्यू ने ट्वीट किया, "ऐसी घटनाओं से समाज में एक गलत संदेश जाता है." 

IPS पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी पत्नी के खिलाफ हिंसा करने पर दी सफाई.

भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा (Purushottam Sharma) का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट करते दिख रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारी पर कार्रवाई की मांग उठने लगी. अब इन अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है और उन्हें कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है. पुरुषोत्तम शर्मा, एक महानिदेशक-रैंक अधिकारी ने अपने कार्यों को सही ठहराया है और इसे "पारिवारिक विवाद" बताते हुए कहा है कि यह "अपराध नहीं" है. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि उनके निजी मामलों के बीच वो न आएं. 

हालांकि NDTV वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है.

व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी के साथ बहस करते नजर आते हैं. कुछ ही सेकंड में वह उन्हें पकड़ लेते हैं और फर्श पर गिरकर पीटने लगते हैं. वीडियो में कमरे में दो अन्य पुरुष भी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक इन दोनों के पास आ रहा है. पालतू कुत्ते को भौंकते और कमरे में घूमते हुए देखा जाता है क्योंकि पत्नी के साथ मारपीट की जा रही है.

अधिकारी अपनी पत्नी पर चिल्लाते हुए भी अपने हाथ पर चोटों के निशान दिखाता है. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया, "अगर मेरा स्वभाव अपमानजनक है, तो उसे पहले शिकायत करनी चाहिए. यह एक पारिवारिक विवाद है, अपराध नहीं. मैं न तो हिंसक व्यक्ति हूं और न ही अपराधी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इससे गुजरना पड़ता है. मेरी पत्नी ने मुझे डराया और घर में कैमरे लगा दिए हैं."

यह भी पढ़ें- भोपाल : रेलवे अधिकारियों पर युवती से गैंगरेप का आरोप, स्टेशन परिसर में वारदात को दिया अंजाम

उन्होंने कहा कि उनकी शादी को 32 साल हो चुके हैं और उनकी पत्नी ने 2008 में उनके खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने कहा "लेकिन बात यह है कि 2008 के बाद से, वह मेरे घर में रह रही है, सभी सुविधाओं का आनंद ले रही है और मेरे खर्चों पर विदेश यात्रा कर रही है," .

ऐसा बताया जा रहा है कि शर्मा की पत्नी ने उनको उनकी दोस्त के साथ देख लिया था जिसके बाद ये झगड़ा हुआ. घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “उन्हें अपने कर्तव्यों से छुटकारा मिल गया है. यदि कोई जिम्मेदार पद रहते हुए गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है और कानून को हाथ में लेता है फिर चाहे वह कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "मैंने भी इसके बारे में देखा और पढ़ा है. अगर कोई आधिकारिक शिकायत है, तो देखेंगे."राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने वीडियो पर ध्यान दिया है और इसकी प्रमुख रेखा शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अधिकारी के लिए "उचित सजा" की मांग की है. एनसीडब्ल्यू ने ट्वीट किया, "ऐसी घटनाओं से समाज में एक गलत संदेश जाता है." 

'मास्क वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा का यू-टर्न, बोले- गलती हो गई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com