विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2021

भोपाल में 15 नवंबर को विश्‍वस्‍तरीय हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, इन सुविधाओं से है लैस

पीपीपी मॉडल पर बने देश के पहले रेलवे स्‍टेशन, हबीबगंज स्टेशन का पुनर्निर्माण जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर करने का दावा किया गया है.

भोपाल में 15 नवंबर को विश्‍वस्‍तरीय हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, इन सुविधाओं से है लैस
हबीबगंज स्टेशन का पुनर्निर्माण जर्मनी के हीडलबर्ग स्‍टेशन की तर्ज पर करने का दावा किया गया है
भोपाल:

Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  15 नवंबर को मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे और यहां नवनिर्मित हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन (Habibganj railway station) का उद्घाटन करेंगे. पीपीपी मॉडल पर बने देश के पहले रेलवे स्‍टेशन, हबीबगंज स्टेशन का पुनर्निर्माण जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर करने का दावा किया गया है. इस रेलवे स्टेशन में मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं दर्शनीय स्थलों, जैसे भोजपुर मंदिर, सांची स्तूप और भीमबैठका के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे. स्‍टेशन के मुख्य द्वार के अंदर दोनों ओर की दीवार पर भील, पिथोरा पेंटिंग्स भी होंगे. वेटिंग रूम और लाउंज एयर कॉनकोर्स जो 84 मीटर लम्बा और 36 मीटर चौड़ा होगा. प्लेटफॉर्म पर 1750 यात्रियों के लिए स्टेनलेस स्टील की सीटिंग उपलब्ध कराई गई है.सुरक्षा के लिहाज से पूरे स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं. आग बुझाने के लिए सीएफसी से मुक्त एचवीएसी, अग्निशामक सिस्टम लगाया गया है.हबीबगंज स्टेशन पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलेगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का PM नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खासियतें..

इन सबके बीच, हबीबगंज स्टेशन के नाम बदलने की मांग भी तेज हो गई है, मध्‍य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व सांसद प्रभात झा के बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री को टैग कर लिखा,' भोपाल में 15 तारीख को माननीय PM नरेंद्र मोदी जी का जनजातीय गौरव दिवस पर आना हमारे भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं. मुझे विश्वास है कि मोदी जी] हबीबगंज रेलवे स्टेशन को पूर्व PM श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर होने की घोषणा करेंगे और मेरे पूर्व के इस आग्रह की पूर्णता होगी.'

'"भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्‍ना जिम्‍मेदार थे, मुस्लिम नहीं": ओवैसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com