राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को आयोजित एक समारोह में 119 हस्तियों को पद्म अवार्ड (Padma Awards) सम्मानित किया. अवार्ड से नवाजे जाने वालों में पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा (Tulsi Gowda)भी शामिल हैं, इन्हें वर्ष 2020 के लिए पद्म श्री प्रदान किया गया है. कर्नाटक की इस 72 वर्षीय ठेठ ग्रामीण महिला का पीएम नरेंद्र मोदी, उनकी कैबिनेट के मंत्रियों और गणमान्य अतिथियों को अभिवादन करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर बढ़चढ़कर शेयर किया जा रहा है. इस फोटो में पीएम और अमित शाह उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार कर रहे हैं. पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने भी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ट्वटिर पर कई लोगों ने यह फोटो 'इमेज ऑफ द डे' केप्शन के साथ शेयर किया है. एक अन्य फोटो में पीएम मोदी, इस ग्रामीण पर्यावरणविद का हाथ थामे उसके साथ बात करते हुए देखे जा सकते हैं.
Image of the Day#PadmaAwards
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) November 8, 2021
(Source: PIB) pic.twitter.com/nSwRu92ON9
Picture of the Day #PadmaAwards #PeoplesPadma #NewIndia ???????? pic.twitter.com/MduYMy60Up
— Rajeev Chandrasekhar ???????? (@Rajeev_GoI) November 8, 2021
Tulsi Gowda an Indian environmentalist aged 72, Tribal legend from Honnali village, Karnataka. She has planted more than 30,000 saplings & looks after it, she made immense contributions towards preserving the environment. She is honoured with #PadmaShri She is Indian's pride now. pic.twitter.com/CvMZmWJobG
— Mohan G Kshatriyan (@mohandreamer) November 9, 2021
तुलसी कर्नाटक के होन्नाली गांव से है और छह दशक से पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही है. वे अब तक 30 हजार से अधिक पौधे लगा चुकी है. वे वन विभाग की नर्सरियों की देखरेख में भी जुटी हैं. यह बुजुर्ग महिला उस 'हलाक्की' आदिवासी समुदाय से है जिसे पौधों और जड़ी बूटियों के अथाह ज्ञान के लिए जाना जाता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समाजसेवा के क्षेत्र में तुलसी को पद्म श्री प्रदान किया.
बेहद गरीब परिवार में जन्मी तुलसी के पिता का निधन हो गया था तब वे महज दो वर्ष की थी.बेहद कम उम्र में तुलसी ने अपनी मां के साथ स्थानीय नर्सरी में काम शुरू किया. वे कभी स्कूल नहीं गई और काफी कम उम्र में उनका विवाह हो गया था. सरकारी नर्सरी में करीब 30 साल काम करने के बाद उन्हें स्थायी नौकरी दी गई. वे 15 वर्ष की ओर सेवा देने के बाद 70 साल की उम्र में रिटायर हुईं .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं