विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2020

मध्य प्रदेश में पटाखे को लेकर मुस्लिम दुकानदारों को धमकी, घटना कैमरे में कैद

देवास के जिलाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने कहा मेरे संज्ञान में यह मामला आया है. वीडियो देखने के बाद मैंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

देवी-देवताओं की फोटो लगे पटाखे बेचने पर विवाद

देवास, मध्य प्रदेश:

मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) में देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले पटाखों पर विवाद हो गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग पटाखा विक्रेता को डरा-धमका रहे हैं. हिंदू देवा-देवताओं की फोटो लगे पटाखे बेचने पर मुस्लिम दुकानदारों को धमकी दी जा रही है. उन लोगों का कहना है कि पटाखों पर देवी-देवताओं ( Hindu gods or goddesses) की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए, लेकिन विक्रेता उन्हें समझा रहे हैं कि वह सिर्फ इन्हें बेचते हैं, इन्हें दक्षिण भारतीय राज्यों में बनाया जाता है.  

इस घटना का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग, जिन्होंने भगवा रंग का गमछा पहना हुआ है, दुकानों में घुसते हैं और देवी-देवाताओं की तस्वीर वाले पटाखे बेचने पर दुकानदारों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं. 

इस तरह के एक वीडियो में दो शख्स एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाते हुए सुने जा सकते हैं. वह दुकानदार से कह रहे हैं कि "यदि इस दुकान से एक भी लक्ष्मी या गणेश बम बेचा गया तो हम वो करने पर मजबूर हो जाएंगे, जो चीजें आपको पसंद नहीं आएंगी." धमकी से दुकानदार डर और सहम जाता है. साथ ही यह भी कहता है कि वह ऐसा ही करेगा. 

उन लोगों के जाने के बाद, एक शख्स फ्रांस में प्रकाशित पैगंबर मोहम्मद के कार्टून का जिक्र करता है, जिसे लेकर पूरी दुनिया में विवाद चल रहा है. 

दीवाली पर पटाखे हुए Ban, तो लोगों ने कर डाला ऐसा जुगाड़... Video देख हंस-हंसकर लोट-पोट हुए लोग

उन्होंने कहा, "एक कार्टून बनाया जाता है और इतना उपद्रव होता है. एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिमों को दुकान बंद करने पर मजबूर किया गया है. यह सच है. अगर आप देश के खिलाफ हैं, जो हम आपके खिलाफ हैं."

q763iq98

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "पटाखों पर किसका चित्र हो इसकी जवाबदारी पटाखे बनाने वाले पर है न कि दुकानदार पर. मोदी जी को अध्यादेश निकाल कर पटाखों पर किसी भी धर्म के देवताओं के चित्र नहीं लगाने का क़ानून बना देना चाहिए. देवास ज़िला प्रशासन को जो निर्दोष दुकानदार को धमका रहे हैं उन पर कार्रवाई करना चाहिए.

देवास के जिलाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने कहा मेरे संज्ञान में यह मामला आया है. वीडियो देखने के बाद मैंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

वीडियो: दिल्ली के बाद गुरुग्राम में भी पटाखों पर पाबंदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com