मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की फिर धज्जियां उड़ीं. कुछ दिन पहले ही मंत्री कोरोना पॉजीटिव हुए थे. दोबारा जांच के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और इसके बाद लापरवाही का सिलसिला फिर शुरू हो गया. खुद मंत्री जी और उनके समर्थकों ने कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दीं. राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने आज संबल योजना के प्रमाण पत्र वितरण करने के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा, न ही उनके साथ के लोगों ने मास्क से फेस को सही ढंग से ढंके रखा.
मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा नगर परिषद रामनगर में संबल योजना के तहत मृतकों के परिजन को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इनमें तीन परिजनों को दो-दो लाख और एक परिवार को पांच हजार का प्रमाण पत्र देकर बताया गया कि राशि खाते मे पहुंच जाएगी.
इस मौके पर उनके साथ में पूर्व अध्यक्ष रामसुशील पटेल, एसडीएम, सीएमओ लखनलाल ताम्रकार सहित भाजपा प्रतिनिधि कार्यकर्ता हितग्राही उपास्थित रहे. मंत्री ने रामनगर रेस्टहाउस में जनता की समस्याओं को लेकर जनता दरबार लगाया. लोगों से मिलते नजर आए मंत्री जी को भला रोकने टोकने की हिम्मत प्रशासन कहां से जुटा पाता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं